The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bihar Gopalganj mob set police vehicle on fire after Rumors spread due to accident

गोपालगंज में आग और अफवाह का तांडव,पुलिस के खिलाफ भड़की भीड़ ने क्या-क्या कर डाला!

Gopalganj Violence: हालात बिगड़ने पर सदर एसडीओपी समेत पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने भीड़ को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. काफी मशक्कत के बाद पुलिस स्थिति को नियंत्रण में लेकर आई. एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Advertisement
Bihar Gopalganj mob set police vehicle on fire after Rumors spread due to accident
उग्र भीड़ ने पुलिसी की गाड़ी में लगाई आग. (Photo: ITG)
pic
सुनील कुमार तिवारी
font-size
Small
Medium
Large
10 नवंबर 2025 (Published: 07:45 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के गोपालगंज में रविवार, 9 नवंबर की शाम उस वक्त बवाल हो गया, जब पुलिस की गाड़ी एक बाइक से टकरा गई. अफवाह उड़ी की बाइक में सवार एक शख्स की मौत हो गई. इससे गुस्साई भीड़ ने पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी. हंगामा बढ़ने पर पुलिस बल वहां पर पहुंचा और किसी तरह लोगों को शांत कराया.

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक रविवार शाम को लगभग 6:30 से 7:00 बजे के बीच सर्किल इंस्पेक्टर को लेकर एक गाड़ी पुलिस लाइन की ओर जा रही थी. उसी वक्त जादोपुर चौक के पास अचानक से एक स्कॉर्पियो गाड़ी पुलिस की गाड़ी के सामने आ गई. उससे बचने के चक्कर में पुलिस की गाड़ी की बाइक से टकरा गई. बाइक में तीन लोग बैठे थे, जिन्हें हादसे में गंभीर चोट आई. घायलों को तुरंत सदर हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. घायलों की पहचान गोपालगंज के सरेया मोहल्ला निवासी नंद कुमार चौहान, एहसान अली और राजा हुसैन के रूप में हुई है.

अफवाह से भड़की भीड़

इधर, अफवाह फैल गई कि बाइक में सवार लोगों में से एक की मौत हो गई है. इससे लोगों में आक्रोश फैल गया. कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगी. तभी अचानक किसी ने पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी. गाड़ी धू-धू कर जलने लगी और कुछ ही देर में राख हो गई. इससे स्थिति तेजी से बिगड़ गई. मौके पर सदर एसडीओपी समेत पुलिस के अन्य अधिकारी पहुंचे. उन्होंने भीड़ को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. काफी मशक्कत के बाद पुलिस स्थिति को नियंत्रण में लेकर आई.

गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने आजतक से बातचीत में बताया कि घटनास्थल से एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि उपद्रव के लिए ज़िम्मेदार लोगों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने बताया,

यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि दुर्घटना किस वाहन से हुई है. यह जांच के बाद ही पता चलेगा. भीड़ को हटाने के लिए हमने आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब स्थिति सामान्य है. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. आगे किसी भी तरह की अशांति को रोकने के लिए इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में खराब हवा पर हंगामा, इंडिया गेट पर आ धमके प्रदर्शनकारी, पुलिस पर भड़के लोग

पुलिस ने शुरू की जांच

मामला शांत होने के बाद पुलिस के अधिकारियों ने देर रात घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने पाया कि पुलिस की गाड़ी, जिसमें आग लगाई गई थी, वह पूरी तरह जलकर राख हो गई है. अधिकारियों के मुताबिक घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है. झूठी सूचना फैलाने वालों और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: बिहार में भाजपा सांसद मनोज तिवारी के रोड शो में हंगामा हुआ, मनोज तिवारी ने RJD पर निशाना साधा

Advertisement

Advertisement

()