एक दोस्त को दफनाया, दूसरे की लाश खेत में फेंकी, बिहार में नए साल के जश्न के बीच 'डबल मर्डर'
Darbhanga Double Murder: दोस्तों ने नए साल के मौके पर आपस में पार्टी की. अगले दिन से दो दोस्त गायब हो गए. पुलिस में शिकायत दर्ज हुई. उनके दोस्तों से पूछताछ हुई. एक दोस्त पर पुलिस को शक हुआ. कड़ाई से पूछताछ की गई तो पूरी कहानी उसने पुलिस के सामने खोलकर रख दी. जो बताया वह बेहद सनसनीखेज है.

नए साल की पार्टी में दोस्तों की बीच हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला दो दोस्तों की हत्या तक पहुंच गया. सनसनीखेज वारदात बिहार के दरभंगा जिले की है. यहां कुछ युवकों ने मिलकर अपने ही दो दोस्तों की कथित तौर पर बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद लाश को छिपाने के लिए एक दोस्त के शव को दफना दिया. वहीं दूसरे दोस्त की लाश को खेत में फेंक दिया. अब एक आरोपी पकड़ गया है और पुलिस के सामने उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है.
आजतक से जुड़े प्रह्लाद कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक घटना दरभंगा सदर थाना इलाके के कबीरचक की है. यहां के रहने वाले मन्ना महतो और बादल मंडल नाम के दो युवक 2 जनवरी को अचानक गायब हो गए थे. उनके परिवार वालों ने फिर पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की. इस बीच 3 जनवरी को मन्ना महतो का शव बगल के गांव के एक खेत में पड़ा मिला. शव की पहचान होने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने उसके कुछ दोस्तों से पूछताछ शुरू की. पूछताछ में पुलिस का शक मन्ना के एक करीबी दोस्त छोटू पर गहराया.
एक दोस्त ने कबूला जुर्मइसके बाद पुलिस ने छोटू से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारी कहानी बताई और अपना जुर्म कुबूला. उसने मुन्ना और बादल दोनों की मर्डर की बात बताई. उसने यह भी बताया कि बादल का शव उन्होंने दफना दिया था. छोटू के बताए अनुसार उसका शव 4 जनवरी को मिल्की चक से बरामद किया गया. उसका शव छिपाने के लिए ऊपर से मिट्टी डाली गई थी. इसके बाद पुलिस ने छोटू को डबल मर्डर के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में भी जुटी है.

यह भी पढ़ें- इंदौर जल प्रदूषण: सरकारी आदेश में मंत्री विजयवर्गीय के 'घंटा विवाद' का जिक्र किया, देवास SDM सस्पेंड
सदर SDOP राजीव कुमार ने आजतक को बताया कि शव को देखने पर लगता है कि पहले उनका रस्सी से गला घोटा गया है, फिर पत्थर से भी उसके ऊपर हमला किया गया है. पुलिस का कहना है कि अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी और मृतक आपस में दोस्त थे. वह नए साल के जश्न की पार्टी में शामिल हुए थे, जहां उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद बाकी दोस्तों ने मिलकर इस डबल मर्डर को अंजाम दिया.
वीडियो: उत्तराखंड: अंकिता भंडारी मर्डर केस में पूर्व भाजपा विधायक की पत्नी ने क्या दावा किया?

.webp?width=60)

