पटना में दर्दनाक हादसा! सोते वक्त गिरी छत, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
Danapur News: जब छत गिरने की आवाज आई, तब आस-पास के लोगों को घटना का पता चला. पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने लोगों के साथ मिलकर मलबे को निकाला, लेकिन तब तक घर में रह रहे सभी लोगों की मौत हो चुकी थी.

बिहार की राजधानी पटना के दानापुर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां एक मकान की छत गिर गई. हादसे में मां-बाप और तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. घटना के समय परिवार के सभी लोग सो रहे थे. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
अचानक हुआ हादसाघटना दानापुर के अकिलपुर थाना क्षेत्र के मानस नयापानापुर की है. यहां के 42 पट्टी गांव में बबलू खान अपने परिवार के साथ रहते थे. 9-10 नवंबर की दरमियानी रात जब वे और उनका परिवार सोए हुए थे, तभी रात के लगभग पौने दस बजे अचानक घर की छत गिर गई. परिवार के लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही वह उसकी चपेट में आ गए. हादसे में घर में रह रहे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
मलबा हटाकर निकाले गए शवमरने वालों में मकान के मालिक बबलू खान के अलावा उनकी 30 वर्षीय पत्नी रौशन खातून, 10 साल का बेटा मो. चांद, 12 साल की बेटी रुखसार और 2 साल की दूसरी बेटी चांदनी शामिल हैं. बताया गया है कि छत गिरने की आवाज सुनने के बाद आस-पास के लोगों को घटना के बारे में पता चला. लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मलबा हटाने का काम शुरू किया. जब तक घर के सभी लोगों को बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
यह भी पढ़ें- फीस ना भर पाने पर पीटा, छात्र ने खुद को आग लगाई, प्रिसिंपल बोले- ‘एक लाख की बाइक से कॉलेज आता है’
इलाके में पसरा मातमफिलहाल मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. अकिलपुर थाना के प्रभारी विनोद ने आजतक को बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा जा रहा है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इधर, घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल हो गया है. मृतकों के रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है.
वीडियो: जयपुर सड़क हादसा: ड्राइवर ने अपना गुनाह क़ुबूल करते हुए कहा- 'घर का कलेश, नशा बना हादसे की वजह'



