The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • bihar cyber scam in the name of impregnate women

'महिला को प्रेग्नेंट करो, 10 लाख ले जाओ', ठगी में बिहार के जालसाजों ने तो हद पार कर दी!

Pregnant Job Scam: नवादा में जालसाज तमाम पुरुषों को कॉल करके 'ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब' में नौकरी का झांसा देते थे. रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर रुपये ऐंठते थे. पुलिस ने एक घर पर दबिश देकर दो लोगों को गिरफ्तार किया.

Advertisement
Pregnant, Scam, Pregnant Scam, impregnate women, impregnate womenjob, 10 lakh rupees, impregnate job
'ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब' का झांसा देकर करते थे ठगी.
pic
मौ. जिशान
10 जनवरी 2026 (Updated: 10 जनवरी 2026, 08:03 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के नवादा जिले में एक साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश हुआ है, जो बिना बच्चों वाली महिलाओं को गर्भवती करने का झांसा देकर लोगों से ठगी करता था. स्कैमर कथित तौर पर महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के बदले मोटी रकम का लालच देते थे. साइबर पुलिस ने इस रैकेट का भंडाफोड़ किया और दो लोगों को गिरफ्तार किया है. यह स्कैम 'ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब' के नाम से चल रहा था. इस स्कीम के तहत पुरुषों को महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के बदले 10 लाख रुपये का ऑफर दिया जाता था.

पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग है. जालसाज लोगों को निःसंतान महिलाओं को गर्भवती करने की ‘प्लेबॉय जॉब’ देते थे. FIR के मुताबिक, जालसाज जॉब दिलाने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन फीस वसूलते थे. पैसे मिलने के बाद रफूचक्कर हो जाते थे. 

साइबर पुलिस को इस धोखाधड़ी की जानकारी मिली थी, जिसके बाद उसने कार्रवाई शुरू की. इंडिया टुडे से जुड़े सुमित भगत की रिपोर्ट के मुताबिक, जालसाज लोगों को कॉल करके 'ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब' में नौकरी का झांसा देकर रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर रुपये ऐंठते थे. इसके तहत बिना बच्चों वाली महिलाओं को गर्भवती बनाने पर 10 लाख रुपये का आकर्षक ऑफर का झांसा भी देते थे. पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया,

गोपनीय सूचना पर दोनों साइबर ठगों को जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के मनवा गांव से एक घर से पकड़ा गया है. पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने स्वीकार किया कि उनके द्वारा 'ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब' का झांसा देकर रजिस्ट्रेशन के नाम पर लाखों की ठगी की जा रही थी .

 

7 जनवरी को पुलिस ने एक घर दबिश दी, जहां से दो लोगों को पकड़ा गया. पकड़े गए ठगों में हिसुआ थाना क्षेत्र के मनवा गांव का रंजन कुमार शामिल है. इसके अलावा, एक आरोपी नाबालिग है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. मोबाइल की जांच की जा रही है. पुलिस अब ठगे गए पीड़ितों की संख्या का पता लगाने की कोशिश कर रही है. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और IT एक्ट के तहत साइबर थाना में FIR दर्ज की गई है.

वीडियो: गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी के कुलपति ने साहित्यकार मनोज रूपड़ा के प्रोग्राम से जाने को क्यों कहा?

Advertisement

Advertisement

()