बिहार में कांग्रेस की पहली लिस्ट आ गई, पर सीट बंटवारे का क्या हुआ?
कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 48 उम्मीवारों के नाम जारी किए हैं. इस लिस्ट में बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में पार्टी के नेता (CLP) शकील अहमद खान का नाम भी शामिल है.

नामांकन की आखिरी तारीख से कुछ ही घंटे पहले, कांग्रेस ने बिहार चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. वैसे तो महागठबंधन में सीटों के बंटवारे का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन कांग्रेस ने 48 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.
इन 48 नामों में बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम का भी नाम है. उन्हें कुटुंबा सीट से कांग्रेस ने मैदान में उतारा है. इसके अलावा, विधानसभा में पार्टी के लीडर शकील अहमद खान कड़वा सीट से एक बार भी टिकट दिया गया है.
पिछले 24 घंटे से कांग्रेस और RJD अपने उम्मीदवारों को सिंबल बांट रही है. लेकिन किसी पार्टी ने अभी तक लिस्ट जारी नहीं की थी. ऐसा इसलिए, क्योंकि सीटों के बंटवारे में खींचतान अब भी बरकरार है. लालू-तेजस्वी दिल्ली गए. वहां भी बातचीत हुई, लेकिन बात नहीं बनीं. इस लिस्ट के आने से कुछ घंटे पहले, सूत्रों के हवाले से खबर आई कि राहुल गांधी ने लालू को फोन किया. लेकिन सीट बंटवारे पर बात तब भी नहीं बनी.
बताया जा रहा है कि बातचीत अब तीन सीटों -कहलगांव, वैशाली और जाले- पर अटकी हुई है. इनमें से दो सीटों पर पिछली बार कांग्रेस ने चुनाव लड़ा था. इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से लिखा है, क्योंकि अब समय कम बचा है, गठबंधन की पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार उतार सकती हैं. फिर अगर सहमति बनी, तो उन सीटों पर नामांकन वापस लिए जा सकते हैं.
उधर मुकेश सहनी अलग रूठे हुए हैं. खबरों के मुताबिक, उन्होंने तेजस्वी से 18 सीटों की मांग की थी. लेकिन सीटें उनको इतनी कम दी जा रही हैं कि वो असमंजस अब भी बरकरार है. कहा जा रहा है कि विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के मुकेश सहनी गठबंधन से लगभग अलग हो गए हैं. बहरहाल, महागठबंधन में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने वाली कांग्रेस पहली पार्टी बन गई है.
बताते चलें, 2020 में कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 19 सीटों पर जीत हासिल की थी.
(खबर अपडेट हो रही है…)
वीडियो: चुनाव यात्रा: लल्लनटॉप की टीम पहुंची बिहार के मुंगेर, छात्रों ने कहा- 'मुंगेर सिर्फ कट्टे के लिए मशहूर नहीं है...'