The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bigg Boss Kannada 12 set sealed contestants will have to leave the house bengaluru south karnataka

Bigg Boss कन्नड़ का सेट सील क्यों हुआ? कंटेस्टेंट्स को छोड़ना होगा घर?

कर्नाटक स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (KSPCB) ने कहना है कि Big Boss Kannada 12 के सेट से गंदा पानी बिना ट्रीटमेंट के छोड़ना यहां के पर्यावरण को नुकसान पहुंचा सकता है. KSPCB ने इसे राज्य और देश के नियमों का उल्लंघन बताया है.

Advertisement
Bigg Boss Kannada 12, Bigg Boss Kannada 12 seal, Bigg Boss Kannada 12 sealed, Bigg Boss Kannada 12 set sealed
बिग बॉस कन्नड़ 12 के सेट पर सील लगाते अधिकारी. (India Today)
pic
नागार्जुन
font-size
Small
Medium
Large
7 अक्तूबर 2025 (Published: 12:30 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'बिग बॉस कन्नड़ 12' के सेट को कर्नाटक सरकार ने सील कर दिया है. पर्यावरण नियमों के उल्लंघन के चलते अधिकारियों ने यह कार्रवाई की. यह सेट बेंगलुरु के पास बिदादी इंडस्ट्रियल एरिया में जॉली वुड स्टूडियोज एंड एडवेंचर्स में बना हुआ है. जो कंटेस्टेंट्स अभी घर के अंदर हैं, उन्हें जल्द ही घर खाली करना होगा.

'बिग बॉस कन्नड़ 12' शो कर्नाटक में काफी पॉपुलर है. इसे मशहूर एक्टर किच्चा सुदीप होस्ट करते हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अब शो की शूटिंग को रोक दिया गया है. जब तक स्टूडियो सारे पर्यावरण नियमों का पालन नहीं करता, तब तक शूटिंग नहीं होगी.

दरअसल, कुछ दिन पहले अधिकारियों ने सेट पर निरीक्षण किया था, जिसमें पाया गया कि वहां कचरे और गंदे पानी का निपटारा सही तरीके से नहीं हो रहा है. इस वजह से 'कस्तूरी कर्नाटक जनपरा वेदिके' नाम की संस्था ने स्टूडियो के बाहर प्रदर्शन किया और शूटिंग रोकने की मांग की.

मुआयना में पता चला कि बिना साफ किए गए गंदे पानी को सीधे आसपास के इलाके में छोड़ा जा रहा है. प्रोडक्शन टीम ने दावा किया कि वहां 250 KLD की क्षमता वाला सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) लगाया गया है, लेकिन जांच में पता चला कि वो प्लांट ठीक से काम नहीं कर रहा और जरूरी ड्रेनेज की लाइन भी नहीं जुड़ी है.

इसके अलावा जांच में पाया गया कि प्लास्टिक कप और पेपर प्लेट्स जैसे सॉलिड वेस्ट को ना तो सही से अलग किया जा रहा है और ना ही उसका रिकॉर्ड रखा जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, ना तो कचरा निपटारे का ठोस इंतजाम था और ना ही STP को सही से चलाने का कोई तरीका.

सेट पर दो बड़े डीजल जनरेटर भी चल रहे थे, जो दावा है कि और प्रदूषण फैला रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि इनसे भी पर्यावरण पर बुरा असर पड़ रहा है और ये नियमों के खिलाफ है.

कर्नाटक स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (KSPCB) ने साफ कहा कि गंदा पानी बिना ट्रीटमेंट के छोड़ना यहां के पर्यावरण को नुकसान पहुंचा सकता है. KSPCB के मुताबिक, ये राज्य और देश के नियमों का उल्लंघन है और इसे तुरंत रोका जाना चाहिए.

इसलिए बोर्ड ने तुरंत सभी शूटिंग और सेट के कामकाज को बंद करने का आदेश दिया है. अब शो का भविष्य इस बात पर टिका है कि स्टूडियो कब तक सभी पर्यावरण नियमों का पालन करता है. तब तक के लिए 'बिग बॉस कन्नड़ 12' की शूटिंग पूरी तरह से रोक दी गई है.

वीडियो: 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रीमियर पर समय रैना ने क्यों पहनी 'से नो टू क्रूज' वाली टी-शर्ट?

Advertisement

Advertisement

()