The Lallantop
Advertisement

MP: रेप पीड़िता का हंगामा, आरोपी के भाई के घर का ताला तोड़ा, थाने ले गए तो SHO का फोन तोड़ दिया

महिला ने आरोपी के भाई के घर में घुसकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान वह आरोपी को बुलाने की बात कहती दिखी.

Advertisement
bhopal woman threatens arson over relationship dispute arrested
भोपाल में एक लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
7 जून 2025 (Updated: 8 जून 2025, 10:29 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रेप के आरोपी को जमानत मिलने पर पीड़िता ने जमकर हंगामा काटा. वह आरोपी के भाई के घर का ताला हथौड़े से तोड़कर घर के अंदर घुस गई. इसके बाद वह किचन में रखे चूल्हे पर बैठकर खुद को आग के हवाले करने की धमकी देने लगी. पीड़ित लड़की के ड्रामे को देखते हुए घर में रहने वाले परिवार ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस लड़की को थाने ले गई. आरोप है कि उसने थाने में भी जमकर हंगामा किया.

घटना शुक्रवार, 6 जून की है. इंडिया टुडे से जुड़े रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक लड़की का आरोप है कि वह सतीश नाम के युवक के साथ 7 साल से रिलेशनशिप में थी. इसके बाद आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया. लड़की ने सतीश पर रेप का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी सतीश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी जेल जाने के कुछ समय बाद जमानत पर बाहर आ गया. सतीश भोपाल छोड़कर किसी दूसरे शहर शिफ्ट हो गया. आरोपी की जमानत की जानकारी जैसी ही पीड़िता को मिली, वह भोपाल के अवधपुरी इलाके में स्थित सतीश के बड़े भाई अमित के घर पहुंची और हंगामा शुरू कर दिया. लड़की घर के किचन से गैस स्टोव और सिलेंडर निकाल कर लाई. इसके बाद चूल्हे के नॉब खोलकर उसके ऊपर बैठ गई. वह माचिस लेकर खुद को जलाने की धमकी देने लगी. इस दौरान वह सतीश को बुलाने की बात कहती दिखी. 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित लड़की को थाने ले गई. वहां भी पीड़िता का हंगामा जारी रहा. उसने कथित तौर पर थाने में SHO का मोबाइल फोन तोड़ दिया. इस दौरान कई महिला पुलिसकर्मियों ने मिलकर लड़की को काबू में किया. पुलिस ने लड़की के खिलाफ आत्महत्या की कोशिश करने और दूसरों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में FIR दर्ज की. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.

वीडियो: लखनऊ में मेट्रो स्टेशन के नीचे सो रही बच्ची का रेप, यूपी पुलिस ने 24 घंटे में सबक सिखाया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement