The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bhopal Gangrape Update: Accused Gave Contraceptive Pills to Prevent Girls From Getting Pregnant

भोपाल गैंगरेप: लड़कियां प्रेग्नेंट न हो जाएं, इसलिए आरोपी जबरदस्ती खिलाते थे गर्भ निरोधक गोलियां

Bhopal Gangrape Update: राष्ट्रीय महिला आयोग (NWC) की टीम तीन दिनों के लिए भोपाल में थी. टीम ने जांच अधिकारियों, पुलिस कमिश्नर की मौजूदगी में पीड़ित युवतियों से मुलाकात की, इस दौरान पीड़ित लड़कियों ने अपनी आपबीती सुनाई.

Advertisement
Bhopal Gangrape Update: Accused Gave Contraceptive Pills to Prevent Girls From Getting Pregnant
पांच आरोपी अभी तक गिरफ्तार किए जा चुके हैं. (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)
pic
रवीश पाल सिंह
font-size
Small
Medium
Large
8 मई 2025 (Updated: 8 मई 2025, 02:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश के भोपाल में पांच लड़कियों से रेप और ब्लैकमेलिंग (Bhopal Gangrape Update) के मामले में नया अपडेट सामने आया है. पीड़ित युवतियों के हवाले से दावा किया गया है कि आरोपियों ने कई बार उन्हें गर्भनिरोधक पिल्स (Contraceptive Pills) दीं, जिससे वे प्रेग्नेंट न हो सकें. यह बात राष्ट्रीय महिला आयोग की जांच में सामने आई है. इस मामले में भोपाल के रहने वाले फरहान, अली और उनके साथी साहिल, साद, अबरार, नबील आरोपी हैं. 

इंडिया टुडे के मुताबिक, इस मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NWC) की टीम तीन दिनों के लिए भोपाल में थी. टीम ने जांच अधिकारियों, पुलिस कमिश्नर की मौजूदगी में पीड़ित युवतियों से मुलाकात की. पीड़िताओं ने केस से जुड़ी कई अहम बातें महिला आयोग की टीम को बताईं.

जानकारी के मुताबिक, पीड़िताओं ने महिला आयोग की टीम को बताया कि आरोपियों ने उन्हें कई बार गर्भनिरोधक पिल्स खिलाईं ताकि वे प्रेग्नेंट न हों. ये पिल्स लेने के लिए उन पर दबाव बनाया जाता था. गोलियां न खाने या विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की जाती थी. जबरदस्ती ये पिल्स खिलाने के बाद उन्हें शारीरिक तौर पर काफी दर्द झेलना पड़ा. उनकी पीरियड साइकिल में बदलाव हुआ.

क्या है मामला?

रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों ने गिरोह बनाकर घटना को अंजाम दिया. आरोपियों ने पहचान बदलकर पहले तो लड़कियों से दोस्ती की. फिर उनके साथ रेप किया. उन्हें दोस्तों से भी संबंध बनाने को मजबूर किया. कथित तौर पर उनके जबरन धर्मांतरण की भी कोशिश की गई.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की मुलाकात आरोपी फरहान से कॉलेज में एक सहपाठी के जरिए हुई थी. फरहान से दोस्ती के दौरान अली भी उससे मिला, और तीनों कई बार एक साथ बाहर घूमने गए. पीड़िता ने बताया कि फरहान और अली ने उसे ‘गांजा भारी सिगरेट देने के बाद उसके साथ रेप’ किया. और इस घटना का वीडियो बनाकर उसे ‘ब्लैकमेल’ करने लगा. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ‘बार-बार यौन शोषण का शिकार’ बनाया गया.

पुलिस के मुताबिक अभी तक की जांच में सामने आया है कि फरहान और उसके साथी साहिल, साद, अली, अबरार और नबील ने कई छात्राओं को ड्रग्स देकर, वीडियो बनाकर और धमकियां देकर उनका शोषण किया.

शुरुआत में इस मामले में तीन पीड़िताओं ने शिकायत दर्ज कराई थी. इनमें दो सगी बहनें भी हैं. लेकिन अब मामले में आरोपियों के खिलाफ पांच और युवतियां सामने आई हैं. पांच आरोपी अभी तक गिरफ्तार किए जा चुके हैं. पुलिस ने उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

ऐसे हुआ खुलासा

पीड़ित लड़कियों ने डर के मारे यह बात किसी को नहीं बताई. लेकिन पूरे मामले की जानकारी एक युवक के जरिये मिली, जो पीड़िता को जानता था. पीड़ित लड़की ने एक दिन बात करते हुए अपनी आपबीती उसे बताई थी. युवक ने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी. इसके बाद पुलिस ने पहले पीड़िता की कई दिनों तक काउंसलिंग की. जब पीड़िता को यकीन हो गया कि उसकी पहचान उजागर नहीं होगी, तब उसने FIR दर्ज करवाई.

वीडियो: पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले आदिल हुसैन के भाई ने ऑपरेशन सिंदूर पर ये कहा

Advertisement