The Lallantop
Advertisement

बिहार में शिक्षा अधिकारी के यहां पड़ी रेड, नोट गिनते-गिनते थक गई पुलिस, मशीन मंगानी पड़ी

शिक्षा अधिकारी के घर से लाखों का कैश बरामद हुआ है. कैश विजिलेंस की कार्रवाई के दौरान बरामद किया गया. 500 रुपये के नोटों के सैकड़ो बंडलों की बरादमगी हुई है.

Advertisement
Bettiah vigilance action district education officer house huge cash recovered
बिहार के बेतिया जिले में पड़ा छापा. (फोटो- अभिषेक पाण्डेय)
pic
अभिषेक पाण्डेय
font-size
Small
Medium
Large
23 जनवरी 2025 (Updated: 23 जनवरी 2025, 05:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के बेतिया जिले में शिक्षा अधिकारी के घर से लाखों का कैश (Bihar Education Officer Raid) बरामद हुआ है. कैश विजिलेंस की कार्रवाई के दौरान बरामद किया गया. विजिलेंस की टीम ने 23 जनवरी की सुबह से ही शिक्षा अधिकारी के घर छापेमारी कर रही थी. कितना कैश है, इसकी सही जानकारी फिलहाल नहीं मिला पाई है. लेकिन 500 रुपये के नोटों के सैकड़ों बंडल की बरामदगी बताई गई है. नोटों को बेड के अंदर रखा गया था.

Bettiah vigilance action district education officer house huge cash recovered
DEO से भी की जा रही है पूछताछ.

सूत्रों के मुताबिक, विजिलेंस की रेड जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण के घर पर पड़ी थी. इतनी मात्रा में कैश मिला है कि गिनने के लिए मशीने मंगाई गईं. DEO मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित बसंत बिहार कॉलोनी में रहते हैं. छापेमारी कई घंटों से चल रही है. बताया गया कि शिक्षा अधिकारी से पूछताछ भी की जा रही है.

Bettiah vigilance action district education officer house huge cash recovered
नोट गिनने के लिए कैश मशीने लेकर मौके पर पहुंची विजिलेंस की टीम. (फोटो- अभिषेक पाण्डेय)

DEO रजनीकांत प्रवीण पिछले तीन सालों से बेतिया में तैनात है. उनके घर पर पुलिस बल को भी तैनात किया गया है. विजिलेंस टीम ने DEO के कई और ठिकानों पर भी छापेमारी की है. इस दौरान किसी को भी अंदर जाने या बाहर आने की इजाज़त नहीं दी जा रही है. पूरे मामले को लेकर फिलहाल स्थानीय प्रशासन और विजिलेंस विभाग के अधिकारियों का बयान नहीं आया है.

DEO पर हैं करप्शन के आरोप

सूत्रों ने दावा किया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी पर करप्शन के गंभीर आरोप है. विजिलेंस को इसकी भनक लग चुकी थी. अब इसे सिलसिले में छापेमारी की जा रही है. दावा है कि DEO के खिलाफ वित्तीय गड़बड़ियों और अवैध संपत्ति के मामले से जुड़ी शिकायतें भी पहले से दर्ज थीं. 

बीते दिनों किशनगंज जिला के चार अधिकारियों को शिक्षा विभाग ने हाल में ही सस्पेंड किया था. इसके साथ ही पूर्वी चंपारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार के खिलाफ भी कार्रवाई का आदेश दिया गया था.

दैनिक जागरण की ख़बर के मुताबिक, दो हफ्ते पहले पूर्वी चंपारण केमुफस्सिल थाना इलाके के में संवेदक नीरज सिंह के आवास और अन्य ठिकानों पर छापेमारी हुई थी. छापेमारी आर्थिक अपराध यूनिट ने की थी. छापेमारी के दौरान उनके घर से करीब 1.5 किलो से ज्यादा चांदी व कैश मिला था. 

वीडियो: "घोड़ी पर चढ़ने नहीं देते", अजमेर से आई दलित दूल्हे की तस्वीर क्यों है खास?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement