The Lallantop
Advertisement

प्रेम संबंध को लेकर विवाद हुआ, लड़की दुखी होकर रील बनाने गई, 13वीं मंजिल से फिसलकर मौत

Bengaluru में एक बिल्डिंग से गिरकर Nandini नाम की एक युवती की मौत हो गई. वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने इस बिल्डिंग में गई थी. वह बिहार की रहने वाली थी. और बेंगलुरु में एक शॉपिंग मार्ट में काम करती थी.

Advertisement
Bengaluru yuong women dies after falling from 13th floor shooting reel
नंदिनी मूल रूप से बिहार की रहने वाली थी. (इंडिया टुडे)
pic
सगाय राज
font-size
Small
Medium
Large
26 जून 2025 (Published: 02:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बेंगलुरु (Bengaluru) में एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग की 13 वीं मंजिल से गिरने से एक युवती की मौत हो गई. कथित तौर पर वह युवती सोशल मीडिया के लिए ‘रील’ शूट करने की कोशिश कर रही थी. युवती का नाम नंदिनी था. वह बिहार (Bihar) की रहने वाली थी. और बेंगलुरु में एक शॉपिंग मार्ट में काम करती थी.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, युवती अपने दो पुरुष और एक महिला मित्र के साथ साइट पर शराब पीने और पार्टी करने के लिए गई थी. 24 जून की रात करीब 8 बजे ये सभी दोस्त बेंगलुरु के रायसांद्रा में स्थित अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग की 13वीं मंजिल पर पहुंचे. एक दशक से चल रहे मालिकाना हक की लड़ाई के चलते ये बिल्डिंग खाली पड़ी रहती है. और इसके लिफ्ट शाफ्ट पर कोई सेफ्टी कवर नहीं है.

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, पुलिस ने बताया,

पार्टी करने के दौरान कथित तौर पर प्रेम संबंध के मुद्दे को लेकर इन लोगों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद युवती एक 'सैड रील' फिल्माने गई. इस दौरान उसका पैर फिसल गया. और वो खुली शाफ्ट में गिर गई. 

इस घटना के बाद उसके दोनों पुरुष मित्र मौके से भाग गए. लेकिन महिला दोस्त रुकी रही. उसने 112 नंबर डायल कर घटना की सूचना दी. जिसके बाद होयसला पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंची. पेट्रोलिंग पार्टी ने परप्पना अग्रहारा पुलिस स्टेशन को इस घटना के बारे में बताया. DCP (साउथ ईस्ट) बेंगलुरु फातिमा ने बताया,

 युवती रील रिकॉर्ड करने के दौरान फिसल गई जिसके चलते उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. 

ये भी पढ़ें - नौसेना क्लर्क को पैसों की थी जरूरत, लेडी ISI एजेंट ने किया संपर्क, पैसे दिए और...

पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि ये लोग ऐसी खतरनाक और असुरक्षित जगह पर कैसे पहुंचे. साथ ही स्थानीय नागरिक एजेंसियों की भूमिका भी सवालों के घेरे में है. इसकी जांच की जाएगी कि उन्होंने बिल्डिंग की असुरक्षित स्थिति के बारे में लोगों को बताया था या नहीं. 

वीडियो: नेतानगरी: बेंगलुरु में विराट कोहली के नाम पर ये कैसी राजनीति? क्रेडिट लेने की होड़ मची थी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement