The Lallantop
Advertisement

बेंगलुरु में बीच सड़क पर महिला का यौन उत्पीड़न किया, बुरी तरह पीटा, आरोपी नशे में धुत थे

CCTV में देखा जा सकता है कि आरोपी महिला को थप्पड़ मारता है. महिला बचाव करते हुए लड़ने की कोशिश करती है, लेकिन वह लगातार महिला को थप्पड़ मारता जाता है.ो

Advertisement
bengaluru woman sexual assault cctv attack gym trainer arrest
बेंगलुरु में एक महिला से बीच सड़क पर यौन उत्पीड़न, मारपीट और दुर्व्यवहार की घटना सामने आई है. (वायरल तस्वीर-X)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
23 जून 2025 (Updated: 23 जून 2025, 10:41 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक महिला से बीच सड़क पर यौन उत्पीड़न, मारपीट और दुर्व्यवहार की घटना सामने आई है. महिला दुकान पर सामान लेने जा रही थी. तभी कुछ युवकों ने रास्ते में रोककर जबरन बातचीत और यौन उत्पीड़न की कोशिश की. आरोप है कि महिला के विरोध करने पर एक युवक ने मारपीट भी की. यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने पूरे मामले की जांच करते हुए आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की है. इस मामले में पीड़िता के एक दोस्त को भी गिरफ्तार किया गया है.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक घटना रविवार, 22 जून की है. पीड़िता शाम चार बजे रेणुका येल्लम्मा लेआउट स्थित एक दुकान जा रही थी. इस दौरान 3 से 4 युवकों ने उसका पीछा किया. इसके बाद रास्ते में रोककर जबरन बातचीत और यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की. CCTV में देखा जा सकता है कि आरोपी महिला को थप्पड़ मारता है. महिला बचाव करते हुए लड़ने की कोशिश करती है, लेकिन वह लगातार महिला को थप्पड़ मारता जाता है.

इस घटना के दौरान पीड़िता का दोस्त और वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने उसकी मदद की. पीड़िता का जिम ट्रेनर दोस्त एक आरोपी की पिटाई भी करता नजर आता है. रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना के बाद कथित तौर पर आरोपी फिर से आते हैं. और महिला को बचाने आए लोगों पर हमला करते हैं.

महिला ने बन्नेरघट्टा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस के मुताबिक, महिला ने कथित तौर पर मदद के लिए अपने दोस्त को बुलाया. उसकी भी आरोपियों से हाथापाई हुई. पुलिस ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज की गई है. महिला को परेशान करने का आरोपी व्यक्ति अस्पताल में एडमिट है.

पीड़ित महिला ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 

"कल मैं एक दुकान की ओर जा रही थी. तभी मैंने सड़क के बीच में कुछ लोगों को लड़ते देखा. उन्होंने मुझे रोका और मेरे साथ गलत बर्ताव करना शुरू कर दिया. मुझे गलत तरीके से छूने लगे. वे नशे में थे तथा मेरा यौन उत्पीड़न करने की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद स्थानीय लोग मेरी मदद के लिए आए."

बेंगलुरु के एसपी सी.के. बाबा का भी बयान आया है. उन्होंने बताया महिला सामान लेने के लिए जा रही थी. तभी इलाके में रहने वाले 3 से 4 युवकों ने उसे रोक लिया. आरोपी नशे की हालत में थे. उन्होंने महिला से एक ‘विशेष गतिविधि’ के लिए पूछा. महिला द्वारा मना करने पर उन्होंने उसे पकड़ने और धक्का-मुक्की करने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर BNS की विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज की गई है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया गया है. उसे जल्द औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया जाएगा. साथ ही घटना में शामिल दो से तीन अन्य लोगों की पहचान की जा रही है. जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. 

 

वीडियो: 'यौन उत्पीड़न के आरोपी' को महिलाओं ने मार डाला, फिर शव जला दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement