The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bengaluru Woman Harassment During Metro Ride bad touch

मेट्रो में 55 साल के अधेड़ ने महिला से शर्मनाक हरकत की, पिटा तो रोने लगा

घटना बेंगलुरु मेट्रो की है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज हो गया है.

Advertisement
Bengaluru Woman Harassment During Metro Ride
पुलिस ने बताया कि घटना के समय आरोपी नशे में था. (फोटो: सोशल मीडिया)
pic
अर्पित कटियार
27 दिसंबर 2025 (Updated: 27 दिसंबर 2025, 02:29 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बेंगलुरु (Bengaluru) की ‘नम्मा मेट्रो’ में यात्रा कर रही 25 साल की महिला ने आरोप लगाया है कि एक शख्स ने उसे गलत तरीके से छुआ और उसके साथ आपत्तिजनक हरकत की. पुलिस के मुताबिक, घटना के समय आरोपी नशे में था और यात्रा के दौरान बार-बार महिला से टकरा रहा था. पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 23 दिसंबर को ‘मैजेस्टिक इंटरचेंज’ के पास एक मेट्रो ट्रेन के अंदर हुई. पुलिस ने आरोपी की पहचान 55 साल की मुतप्पा के रूप में की है और गैर संज्ञेय रिपोर्ट (NCR-Non-Cognisable Report) दर्ज कर ली है. बताते चलें कि NCR तब दर्ज की जाती है जब अपराध कम गंभीर प्रकृति का होता है. ऐसी घटनाओं में पुलिस को बिना वारंट के गिरफ्तार करने या बिना अदालत की अनुमति के जांच शुरू करने का अधिकार नहीं होता है.

महिला काम से घर लौट रही थी. तभी मेट्रो के अंदर उसका आरोपी से सामना हुआ और बाद में उसने मेट्रो सुरक्षाकर्मियों को इसकी सूचना दी. उसकी शिकायत के बाद मामला पुलिस को सौंप दिया गया. उप्पारपेट पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने उस शख्स को पूछताछ के लिए बुलाया, चेतावनी दी और बाद में उसे छोड़ दिया.

महिला ने क्या बताया?

एक वीडियो में महिला ने बताया कि उसकी मेट्रो यात्रा लगभग 15 मिनट तक चली. पीड़िता ने कहा कि शुरुआत में वह एक पुरुष और एक महिला के बीच में बैठी थी. उसके बगल में बैठा शख्स अपने स्टेशन पर उतर गया और उसकी जगह एक दूसरा शख्स (आरोपी) बैठ गया.

महिला ने बताया कि आरोपी उसके बहुत करीब बैठ गया, जिससे उसे दो लोगों के बीच घुटन महसूस हुई. जल्द ही उसे अपने शरीर पर एक हाथ का दबाव महसूस हुआ जो उसे असहज लगा. आगे बताया,

पहले तो मुझे लगा कि शायद गलती से हो गया हो. मैंने दोबारा हिलने की कोशिश की…इसके बाद उस आदमी ने अपना पैर मेरे पैर से सटा दिया. उस पल मुझे एहसास हुआ कि यह कोई गलती नहीं है. यह जानबूझकर किया गया है. मैं हैरान रह गई…मुझे बहुत गुस्सा आया.

ये भी पढ़ें: 'भैया ये मत करो... मैं मना करती रही, नहीं माना रैपिडो राइडर', महिला की आपबीती झकझोर देगी

रिपोर्ट के मुताबिक, जब महिला का स्टेशन आया, तो वह खड़ी हो गई और उस आदमी को थप्पड़ मारकर उठने को कहा. बाद में उसे पता चला कि वह भी उसी स्टेशन पर उतर रहा था. महिला ने बताया कि उसने प्लेटफार्म पर उसे फिर से थप्पड़ मारा और बताया कि वह रो रहा था, गिड़गिड़ा रहा था और बीच-बीच में मुस्कुरा भी रहा था, साथ ही कन्नड़ में कुछ बोल रहा था, जिसे वह समझ नहीं पा रही थी.

इसके बाद मेट्रो सुरक्षाकर्मियों ने शख्स को बाहर निकाला. पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे में था. महिला ने पुलिस के रवैये पर भी सवाल उठाए, जिन्होंने सलाह दी कि भविष्य में अगर उन्हें खतरा महसूस हो तो वे बस उठकर दूर चली जाएं. 

वीडियो: बेंगलुरु में हाउस हेल्प ने एक पालतू कुत्ते को फर्श पर पटक-पटककर मार डाला

Advertisement

Advertisement

()