The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bengaluru: Wife Demanded 2 Crore From Husband For Not Having Sexual Relations

शादी के बाद पति ने नहीं बनाए शारीरिक संबंध, पत्नी ने 2 करोड़ का मुआवजा मांग लिया

Marital Intimacy Challenges: मामला Bengaluru का है . पति-पत्नी के बीच Physical Relationship को लेकर था तनाव. पत्नी लगातार पति से शिकायत कर रही थी . आरोप है कि पत्नी ने अपने मायकेवालों को बुलाकर पति के साथ मारपीट भी की.

Advertisement
Bengaluru: Wife Demanded 2 Crore From Husband For Not Having Sexual Relations
(प्रतीकात्मक तस्वीर- इंडिया टुडे)
pic
सगाय राज
font-size
Small
Medium
Large
24 सितंबर 2025 (Published: 10:35 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बेंगलुरु में एक पत्नी ने अपने पति से 2 करोड़ रुपये के मुआवजे की डिमांड की है. पत्नी का आरोप है कि पति ने कथित तौर पर उसके साथ सुहागरात और शादी के बाद के हफ्तों में यौन संबंध नहीं बनाए. इसकी एवज में पत्नी में मुआवजे की मांग की है. दूसरी तरफ पति ने पत्नी के परिवार पर मारपीट का आरोप लगाया है. उसने पुलिस से मामले की शिकायत की है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु के गोविंदराज इलाके के रहने वाले प्रवीण की 5 मई को चिकमंगलुरु के तरिकेरे में चंदना से शादी हुई थी. दावा है कि शादी के बाद पहली रात को होने वाली सुहागरात की रस्म निभाने में प्रवीण ने हिचकिचाहट दिखाई. इसके बाद चंदना ने उसे मेडिकल जांच कराने को कहा. जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि प्रवीण शारीरिक रूप से स्वस्थ है. लेकिन मानसिक तनाव की वजह से उसे कुछ समय आराम करने की सलाह दी. 

पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, न सिर्फ सुहागरात बल्कि शादी के बाद के दिनों में भी दोनों के बीच मेल नहीं हो पाया. कारण था प्रवीण का मानसिक और शारीरिक तनाव. बावजूद इसके चंदना ने कथित तौर पर प्रवीण पर दबाव बनाने की कोशिश की. दावा है कि इसके बाद चंदना ने प्रवीण से झगड़ा करना शुरू कर दिया. कथित तौर पर उसे अपमानित किया. उसके बारे में परिवार में आपत्तिजनक बातें फैलाई. 

आरोप है कि चंदना ने अपने परिवार में भी इस बारे में अफवाहें फैलाईं. इसके बाद उसके रिश्तेदारों कई मौकों पर प्रवीण के घर आए और उनके मारपीट और गाली-गलौज की. 5 जून को 15-20 रिश्तेदार कथित तौर पर घर पर इकट्ठा हुए, एक पंचायत की और मांग की कि 2 करोड़ रुपये की संपत्ति चंदना के नाम कर दी जाए. लेकिन प्रवीण ने मामले को सुलझाने के लिए समय मांगा. 

17 अगस्त को भी चंदना के परिवार के सदस्य गोविंदराज नगर स्थित उनके घर में जबरन घुस आए. उस पर और उनके रिश्तेदारों पर हमला किया. प्रवीण ने आरोप लगाया कि चंदना और उसके रिश्तेदारों ने मंदिर से लौटने पर उस पर जानलेवा हमला किया. इसकी वजह से उसे कई चोटें आईं और संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा. प्रवीण ने सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज और मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को उपलब्ध कराई हैं. 

प्रवीण ने शिकायत में कहा कि उसने चंदना को तनाव की वजह से होने वाली सेक्सुअल परेशानी के बारे में बताया था. लेकिन इसके बावजूद चंदना ने उसे बदनाम किया और 2 करोड़ रुपये का मुआवजा तक मांगा. प्रवीण की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चंदना समेत उसके 10 रिश्तेदारों को FIR में नामजद किया है. पुलिस पूरे मामले की विस्तार से जांच में जुटी है.

वीडियो: सरसों के तेल पर पति-पत्नी के बीच हुआ झगड़ा, तलाक तक पहुंचा

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()