The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bengaluru stampede MLC K. Govindaraj sacked from political secretary post of siddharamaiah

CM सिद्दारमैया के सचिव के गोविंदराजू बर्खास्त, RCB के 'विक्ट्री सेलिब्रेशन' की सलाह दी थी

चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर 4 जून को मची भगदड़ में 11 मौतों के बाद कर्नाटक के अधिकारियों पर गाज गिरने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में सिद्दारमैया सरकार ने मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव गोविंदराजू को उनके पद से बर्खास्त कर दिया है.

Advertisement
K Govindraju
के गेविंदराजू को पद से बर्खास्त कर दिया गया है (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
6 जून 2025 (Updated: 6 जून 2025, 11:48 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया के राजनैतिक सचिव के. गोविंदराजू को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है. साथ ही प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (खुफिया) हेमंत निंबालकर का भी तबादला कर दिया गया है. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ से 11 मौतों के बाद लिए जा रहे एक्शन के सिलसिले में ये फैसले लिए गए हैं. शुक्रवार, 6 जून को सिद्दारमैया सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर बताया कि हेमंत निंबालकर की जगह एस. रवि प्रदेश के नए खुफिया प्रमुख होंगे. 

बीती 4 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल जीत के ‘विक्ट्री सेलिब्रेशन’ के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ मची थी. इसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद सिद्दारमैया सरकार ने ताबड़तोड़ एक्शन लेना शुरू किया. गुरुवार 5 जून को बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर समेत कई पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया. एक्शन का दौर शुक्रवार 6 जून को भी जारी रहा. 

‘द प्रिंट’ की रिपोर्ट के अनुसार, सिद्दारमैया के राजनैतिक सचिव गोविंदराजू ने ही बेंगलुरु की जीत का जश्न मनाने का सुझाव दिया था. हादसे के बाद वह इस बात से मुकर गए थे और एक अखबार से बातचीत में कहा था कि उन्होंने सरकार को जश्न के आयोजन से रोका था.

इसके अलावा सिद्दारमैया सरकार ने प्रदेश की खुफिया पुलिस के प्रमुख हेमंत निंबालकर का भी तबादला कर दिया. विपक्ष की ओर से लगातार खुफिया विभाग पर सवाल उठाया जा रहा था कि वह स्टेडियम में आने वाली भीड़ का अनुमान लगाने में विफल रहा था. 

इससे पहले 5 जून को सिद्दारमैया सरकार ने बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर दयानंद को भी सस्पेंड कर दिया था. हालांकि, कमिश्नर के निलंबन के खिलाफ पुलिस विभाग में विरोध के स्वर भी उठ रहे हैं.  पूर्व पुलिस अधिकारियों ने सरकार के इस फैसले पर आपत्ति जताई है.

वीडियो: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले जसबीर, ज्योति जैसे लोगों के बारे में डीजीपी पंजाब को क्या बताया?

Advertisement