The Lallantop
Advertisement

सिगरेट लाने से मना किया तो चढ़ा दी कार, सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के बाद सामने आया वीडियो

Bengaluru की इस घटना का एक CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी अपनी गाड़ी से बाइक सवार सॉफ्टवेयर इंजीनियर को टक्कर मारता हुआ दिखाई दे रहा है. इसे देखने के बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है.

Advertisement
Software Engineer Killed After Quarrel Over Cigarette in bengaluru CCTV video
घटना के दो दिन बाद संजय की मौत हो गई (दाएं) (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अर्पित कटियार
17 मई 2025 (Published: 03:51 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सिगरेट को लेकर हुई मामूली बहस के बाद एक शख्स ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गाड़ी से कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गई और उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया (Software Engineer Killed). इस घटना का एक CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी अपनी गाड़ी से बाइक सवार सॉफ्टवेयर इंजीनियर को टक्कर मारता हुआ दिखाई दे रहा है. 

क्या है पूरा मामला?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु का है. मृतक संजय सॉफ्टवेयर इंजीनियर था. उसका दोस्त चेतन भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. 10 मई की सुबह करीब 4 बजे दोनों नाइट शिफ्ट निपटा कर चाय पीने के लिए निकले थे. वे कोनानाकुंटे क्रॉस के पास सड़क किनारे एक स्टॉल पर चाय पी रहे थे, तभी एक क्रेटा कार मौके पर पहुंची, जिसे आरोपी प्रतीक चला रहा था. बताया जा रहा है आरोपी अपनी पत्नी के साथ बर्थडे पार्टी से घर लौट रहा था. आरोप है कि दुकान के पास आकर उसने गाड़ी रोकी और दोनों से सिगरेट लाकर देने को कहा. संजय और चेतन ने ऐसा करने से मना कर दिया और कहा कि अगर उसे चाहिए तो वह खुद जाकर दुकान से ले आए. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हो हुई. स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया.

ये भी पढ़ें: सिगरेट पीती महिलाओं से बहस पर युवक को मार डाला, हत्या के CCTV में क्या दिखा?

इसके थोड़ी देर बाद, संजय और चेतन बाइक पर सवार होकर मौके से निकल गए. आरोप है कि प्रतीक ने अपनी कार से उनका पीछा किया और जब वे यू-टर्न ले रहे थे, तो उनकी बाइक में टक्कर मार दी. उसने कार से इतनी तेज टक्कर मारी कि कार और बाइक दोनों पास की एक दुकान के शटर से जा टकराईं, जिससे संजय गंभीर रूप से घायल हो गया और बेहोश हो गया. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां दो दिन बाद संजय की मौत हो गई. वहीं, चेतन का इलाज जारी है.

CCTV फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर पुलिस ने प्रतीक को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर हत्या का मामला दर्ज किया है. मामले में आगे की जांच जारी है.

वीडियो: 'एक हाथ में चाय, दूसरे में सिगरेट...', जेल में हत्या के आरोपी अभिनेता दर्शन को मिल रहा VIP ट्रीटमेंट

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement