The Lallantop
Advertisement

वार्डन के कपड़े नहीं धोए तो जमीन पर लिटाकर लाठी से पीटा..., नशा मुक्ति केंद्र का वीडियो वायरल

Bengaluru के एक Rehab Centre का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यहां भर्ती हुए एक व्यक्ति की बेहरमी से पिटाई की गई है. पुलिस ने फुटेज में दिख रहे सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
Bengaluru Rehab Assault Viral Video
पुलिस ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया है. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
16 अप्रैल 2025 (Published: 11:20 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बेंगलुरु के एक नशा मुक्ति केंद्र से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आरोप लगे हैं कि यहां के कर्मचारियों ने एक व्यक्ति पर 30 से अधिक बार हमला किया. पीड़ित को जमीन पर लेटा कर लाठी से बुरी तरह पीटा. आरोप है कि पीड़ित ने वार्डन के कपड़े धोने और शौचालय साफ करने से इनकार कर दिया था. इस सेंटर को राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया (Bengaluru Rehab Viral Video) पर वायरल है.

द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो वायरल होने के बाद नेलमंगला ग्रामीण पुलिस ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया है. पुलिस ने इस केंद्र पर छापा मारा. वार्डन और केंद्र के मालिक, दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस ने क्या कहा?

मामले में दो FIR दर्ज हुई हैं. बेंगलुरु ग्रामीण एसपी सीके बाबा ने बताया कि एक मामला हमले को लेकर है, जबकि दूसरा मामला सेंटर के मालिक के खिलाफ है. उस पर आरोप है कि उसने अपने जन्मदिन पर तलवार से केक काटा था.

घटना कुछ दिनों पहले की है. पीड़ित को सेंटर में भर्ती कराया गया था. एसपी सीके बाबा ने बताया,

वीडियो से पता चला है कि सेंटर में आए व्यक्ति पर हमला किया गया. फुटेज जिस केंद्र का है वो नेलमंगला ग्रामीण पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आता है. हमला परिसर के भीतर हुआ. घटना पुरानी है, लेकिन हाल ही में लोगों के ध्यान में आया है. हमले के आरोप के साथ-साथ हमने इसमें शस्त्र अधिनियम भी लगाया है. फुटेज में दिख रहे सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है जो उस जन्मदिन समारोह में शामिल थे, जहां तलवार से केक काटा गया था.

ये भी पढ़ें: मशरूम खाकर ऐसा नशा हुआ, कुल्हाड़ी से अपने प्राइवेट पार्ट के टुकड़े कर डाले

"काम ना करने पर बेरहमी से पीटा जाता है"

पीड़ित के परिवार ने आरोप लगाया है कि सेंटर में भर्ती व्यक्ति अगर कोई भी छोटा-मोटा काम करने को राजी नहीं होता तो स्टाफ उसकी बेरहमी से पिटाई करते हैं. पुलिस आरोपियों के साथ-साथ सेंटर में भर्ती लोगों से भी पूछताछ कर रही है. इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं इस नशा मुक्ति केंद्र ने अन्य नियमों का भी तो उल्लंघन नहीं किया.

वीडियो: पुजारी के बेटे से पिटाई करने वाले BJP MLA के बेटे पर FIR

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement