'भैया ये मत करो... मैं मना करती रही, नहीं माना रैपिडो राइडर', महिला की आपबीती झकझोर देगी
Bengaluru की महिला ने बताया कि उन्होंने चर्च स्ट्रीट से अपने पीजी तक पहुचंने के लिए Rapido बाइक बुक की थी. इस दौरान उन्हें इतनी बुरी घटना का सामना करना पड़ा, जिसके बारे में कभी नहीं सोचा था. उनकी आंखों में आंसू थे और वो कह रही थीं कि ऐसा ना करो, लेकिन फिर भी बाइक राइडर नहीं माना.

बेंगलुरु में एक महिला ने रैपिडो (Rapido) बाइक राइडर पर आरोप लगाया है कि यात्रा के दौरान उसने कई बार उनके पैर छूने की कोशिश की. महिला ने इस हरकत का वीडियो रिकॉर्ड किया और इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस मामले पर रैपिडो की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
इंस्टाग्राम पर घटना का वीडियो शेयर करते हुए महिला ने अपनी आपबीती सुनाई. घटना गुरुवार, 6 नवंबर शाम करीब 4 बजे की है. महिला ने बताया कि चर्च स्ट्रीट से अपने पीजी तक पहुचंने के लिए उन्होंने रैपिडो बाइक बुक की थी. इस दौरान उन्हें कुछ ऐसा सामना करना पड़ा, जिसके बारे में उन्होंने कभी नहीं सोचा था. पोस्ट में उन्होंने आरोप लगाते हुए लिखा,
कैप्टन (बाइक राइडर) ने बाइक चलाने के दौरान मेरे पैर पकड़ने की कोशिश की. यह इतना अचानक हुआ कि मैं इसे समझ भी नहीं पाई, इसे रिकॉर्ड करना तो दूर की बात है. जब उसने दोबारा ऐसा किया, तो मैंने उससे कहा, "भैया, क्या कर रहे हो, मत करो," लेकिन वह नहीं रुका.
महिला ने बताया कि वह बाइक राइडर से बाइक रोकने के लिए नहीं कह सकती थी, क्योंकि वह उस जगह पर नई थी और उसे नहीं पता था कि बाइक कहां जा रही है. उन्होंने बताया,
जब मैं अपने पीजी पहुंची, तो मैं कांप रही थी और आंसू बहा रही थी. पास में एक आदमी ने देखा और पूछा कि क्या हुआ. जब मैंने उसे बताया, तो वह कैप्टन से भिड़ गया. कैप्टन ने माफी मांगी और कहा कि वह ऐसा दोबारा नहीं करेगा.
उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में आगे कहा कि वे यह सबकुछ इसलिए शेयर कर रही हैं, क्योंकि किसी भी महिला को इस तरह से न गुजरना पड़े. न कैब में, न बाइक पर, न कहीं और. उन्होंने बताया,
यह पहली बार नहीं है जब मेरे साथ ऐसा कुछ हुआ है, लेकिन आज मैं चुप नहीं रह सकी. क्योंकि मैं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही थी.
आरोपी बाइक राइडर की पहचान लोकेश के तौर पर हुई है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, विल्सन गार्डन पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जबकि खबर लिखे जाने तक रैपिडो की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
वीडियो: Rapido राइडर को पहले महिला ने मारा था थप्पड़, नए वीडियो में सब दिख गया


