The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bengaluru Person Killed Co Worker Dumbbell Fight Over Light Switch

डंबल मार-मारकर साथी की जान ले ली, लाइट बंद करने को लेकर शुरू हुआ था झगड़ा

बेंगलुरु के गोविंदराजनगर इलाके का मामला है. पीड़ित और आरोपी फोटो-एडिटिंग का काम करने वाली डेटा डिजिटल बैंक नाम की फर्म में काम करते थे. 2 नवंबर की रात काम के दौरान दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जो बाद में हत्या में बदल गया.

Advertisement
Bengaluru Person Killed Co Worker Dumbbell Fight Over Light Switch
आरोपी ने पुलिस के पास जाकर किया था सरेंडर. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
pic
रिदम कुमार
2 नवंबर 2025 (Published: 07:37 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बेंगलुरु में शनिवार 2 नवंबर को मामूली बात को लेकर हुई बहस ने एक शख्स की जान ले ली. हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसके साथ काम करने वाला उसका साथी ही था. बहस इतनी बढ़ी कि शख्स ने एक्सरसाइज करने वाला डंबल उठाकर अपने दोस्त पर दे मारा. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, मामला गोविंदराजनगर थाना इलाके का है. पीड़ित और आरोपी एम. सी. लेआउट के पास मौजूद एक डिजिटल वॉल्ट और फोटो-एडिटिंग का काम करने वाली डेटा डिजिटल बैंक नाम की फर्म में काम करते थे. 

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित की पहचान 41 साल के भीमेश बाबू के रूप में हुई है. वह कर्नाटक के चित्रदुर्ग का रहने वाला था. वह फर्म में मैनेजर था. वहीं, आरोपी की पहचान 24 साल के सोमला वामशी के रूप में हुई है. वह आंध्र प्रदेश के नयनदहल्ली का रहने वाला है और कंपनी में टेक्निकल एग्जीक्यूटिव है. 

पुलिस ने बताया कि शनिवार को दोनों नाइट शिफ्ट के दौरान ऑफिस में थे. पीड़ित भीमेश बाबू को दफ्तर में तेज रोशनी वाली लाइटों से दिक्कत थी. वह अक्सर लाइट बंद करने की जिद किया करता था. रात करीब 1 बजे उसने वीडियो एडिटिंग कर रहे वामशी को लाइट बंद करने को कहा. लेकिन उसने इस बात का विरोध किया. इसे लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी. 

बकौल पुलिस, कुछ ही देर में बहस इतनी बढ़ी कि वामशी ने गुस्से में बाबू पर मिर्च पाउडर फेंका. फिर एक लोहे का डंबल उठाया और उसके सिर, चेहरे और छाती पर कई वार किए. भीमेश बाबू तुरंत ही बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा. यह देख वामशी घबरा गया. फिर वह अपने साथ काम करने वाले एक अन्य साथी गौरी प्रसाद से मिलने के लिए दौड़ा. इसके बाद प्रसाद ने मदद के लिए अपने एक दोस्त से संपर्क किया.

जल्द ही तीनों वापस ऑफिस पहुंच गए. बाबू अब भी दफ्तर में बेसुध पड़ा था तो प्रसाद और उसके दोस्त ने एम्बुलेंस को फोन किया. एम्बुलेंस स्टाफ ने बाबू की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में आरोपी सीधे गोविंदराज नगर पुलिस थाने गया और सरेंडर कर दिया.

डीसी (पश्चिम) गिरीश एस ने पुष्टि की है कि ऑफिस में लाइट बंद करने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. वह इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे की हत्या कर दी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या का मामला दर्ज कर विस्तार से जांच शुरू कर दी है. 

वीडियो: कानपुर में मां पर बेटे की हत्या करवाने का आरोप, हत्या की वजह जान हैरान रह जाएंगे

Advertisement

Advertisement

()