'विदेशी लोगों का बाइबल...' चर्च में जा पहुंचा शख्स और करने लगा पादरी से बहस, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में शख्स चर्च के पादरी (Church Father) को धमका रहा है. उसने अपने अकाउंट से समाज को असहज करने वाले कई भड़काऊ बयान दिए हैं. हालिया वीडियो को लेकर एक यूजर ने उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वो समाज को बांटने का भड़काऊ बयान दे रहा है (provocative statement on religion). इस शख्स का नाम है सत्यनिष्ठ आर्य. सोशल मीडिया पर सत्य साधु नाम से इसका अकाउंट है. इसके अकाउंट को अगर आप खंगालेंगे तो आपको हर वीडियो में समाज को बांटने वाला बयान मिलेगा. फिलहाल जिस वीडियो की वजह से चर्चा में है उसमें वो एक चर्च के पादरी को डरा-धमका रहा है. उनसे ईसाइयत का सबूत मांगता है. इसी वीडियो के चलते टीम राइजिंग फाल्कन नाम के एक्स यूजर ने इस शख्स का वीडियो पोस्ट करते हुए इसकी बेंगलुरु पुलिस से शिकायत की है.
यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा,
कर्नाटक के बेंगलुरु के कोरमंगला का रहने वाला सत्यनिष्ठ आर्य एक पब्लिक डिबेट में गाली-गलौज करता है और वहां मौजूद पादरी को धमकाता हुआ दिखता है. इतना ही नहीं, इसने ईसाई धर्म को मानने वालों पर विवादित टिप्पणी की है. हम बेंगलुरु पुलिस, कर्नाटक डीजीपी से इस वीडियो को संज्ञान में लेने का आग्रह करते हैं. इन वीडियोज के आधार पर कार्रवाई की जाए क्योंकि इसके नफरती बयानों से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का खतरा है.
पोस्ट में यूजर ने आरोप लगाया कि सत्यनिष्ठ आर्य इस तरह के कॉन्टेंट से कमाई भी करता है. उन्होंने आगे अपने पोस्ट में लिखा,
मुख्यमंत्री सिद्दारमैया से अपील है कि वो एन्फोर्समेंट एजेंसियों को यह निर्देश दें कि जो शख्स लगातार धार्मिक नफरत और डर फैला रहा है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. इस तरह की गतिविधियां सामाजिक सौहार्द, एकता और संवैधानिक मूल्यों के लिए गंभीर खतरा हैं. पोस्ट में आगे लिखा गया, धर्म के नाम पर नफरत फैलाने और डराने-धमकाने को किसी भी हालत में अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए.
कॉन्टेंट से पैसा कमाने वाली बात इसलिए कही गई है क्योंकि सत्य साधु उर्फ सत्यनिष्ठ आर्य अपने वीडियोज में लोगों से पैसा देने की अपील करता है. वीडियोज में इसने अपने PhonePe की डिटेल दे रखी है. लेकिन एक वीडियो में वो खुद को हिंदू रक्षा दल पश्चिम बंगाल का साइबर प्रचारक बताता है. हालांकि कोरमंगला पुलिस ने बताया कि ये शख्स कर्नाटक का नहीं है. ऐसे में यहां पर कोई शिकायत नहीं दर्ज हुई है. दी लल्लनटॉप इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि ये वीडियो बेंगलुरु का है या नहीं.
एक और वीडियो में सत्यनिष्ठ पिंकी चौधरी के साथ बैठा हुआ दिखता है. वही पिंकी चौधरी जो खुद को हिंदू रक्षा दल का अध्यक्ष बताता है. पिंकी चौधरी ने गाजियाबाद में रेलवे स्टेशन के नजदीक झुग्गियों में रहने वाले लोगों को बांग्लादेशी बताकर 9 अगस्त 2024 को पीटा था. साथ ही उनकी झुग्गियों को भी तोड़ दिया था. इसके बाद पिंकी चौधरी की गिरफ्तारी भी की गई थी.
वीडियो: बेंगलुरु में हाउस हेल्प ने एक पालतू कुत्ते को फर्श पर पटक-पटककर मार डाला

.webp?width=60)


