छोटा भाई बड़े भाई का घर जलाने आया था, अपनी ही लगाई आग में झुलस गया, वीडियो दुखी कर देगा
Bengaluru Man brother house Fire: बेंगलुरु में एक शख्स ने अपने भाई के घर को आग लगाने की कोशिश की. मगर वो खुद ही इस आग में जल गया.
.webp?width=210)
'दूसरों के लिए गड्ढा खोदोगे, तो उसमें खुद ही गिरोगे', ये कहावत आपने सुनी होगी. अब इसका एक जीता-जागता उदाहरण भी देखने को मिला है. मामला बेंगलुरु के होस्कोटे तालुका का है. यहां एक व्यक्ति अपने बड़े भाई के घर पर आग लगाने आया था. मगर खुद ही उसमें जल गया. पूरी घटना CCTV में रिकॉर्ड हो गई है. अब उस छोटे भाई का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
इंडिया टुडे के पत्रकार सगय राज की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना होस्कोटे तालुका के गोविंदपुर गांव में हुई. आरोपी का नाम है मुनिराज. वो पिछले 8 सालों से स्थानीय स्तर पर चिट फंड बिजनेस चला रहा था. लेकिन काफी नुकसान होने की वजह से कर्ज में डूब गया. लोग उससे अपना पैसा मांगने लगे. दबाव के बीच उसने अपने परिवार को जमीन बेचने के लिए कहा ताकि वो कर्ज चुका सके. लेकिन आरोपी के बड़े भाई रामकृष्ण ने जमीन बेचने से साफ इनकार कर दिया था.
मुनिराज इस बात से काफी नाराज हो गया और अपने भाई का घर आग के हवाले करने का प्लान बनाया. वो 7 जनवरी की रात अपने भाई के घर गया और पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की. रिपोर्ट के मुताबिक, उसने पहले बाहर से दरवाजा बंद किया. फिर घर में पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया. इस दौरान थोड़ा बहुत ईंधन उसके कपड़ों और हाथों पर भी गिर गया, जिस वजह से जब आग भड़की है, तो वो भी इसकी चपेट में आ गया.
CCTV में रिकॉर्ड घटनाघटना की CCTV फुटेज में मुनिराज को एक जगह पेट्रोल डालते हुए देखा जा सकता है. मगर जब वो वहां आग लगाने की कोशिश करता है, तो उसकी लपटें अचानक इतनी तेज उठती है कि वो खुद भी उसकी चपेट में आ जाता है.
आग की चपेट में आने के बाद दर्द की वजह से वो जोर-जोर से चिल्लाने लगा. उसकी आवाज सुन पड़ोसी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की. इसके बाद मुनिराज को होस्कोटे सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. तिरुमलाशेट्टीहल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वीडियो: 'धुरंधर 2' को नुकसान से बचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी से मेकर्स ने क्या अपील की?

.webp?width=60)

