बेंगलुरु में 2BHK का किराया 20 हजार, पर डिपॉज़िट 30 लाख, ये गलती है या स्कैम?
बेंगलुरु में एक किराए के घर के लिए पोस्ट वायरल है. इसमें लिखा है- "नई बिल्डिंग, 20 हजार रुपये किराया और 30 लाख रुपये डिपॉजिट."

बेंगलुरु. भारत की वो सिलिकॉन वैली, जिसे IT हब होने का गर्व है. लेकिन ये शहर किराए पर रहने वालों के लिए अक्सर बोझ बन जाता है. ये आरोप नए नहीं है कि मकान मालिक मनमाना किराया वसूलते हैं. किराया तो फिर भी मैनेज हो जाए. यहां के लैंडलॉर्ड डिपॉजिट ऐसा डिमांड करते हैं, मानो अपनी प्रॉपर्टी के कागज किराएदार के नाम कर रहे हों. एक ऐसा ही मामला शहर के Frazer Town इलाके से आया. एक शख्स से 2BHK फ्लैट के लिए 30 लाख रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट मांगी ली गई.
सोशल मीडिया वेबसाइट Reddit पर एक पोस्ट वायरल है. पोस्ट में शख्स ने बताया कि उससे किराए के घर के लिए जरूरत से कुछ ज्यादा ही रकम मांगी जा रही है. पोस्ट में लिखा था, ‘बैंगलोर के मकान मालिक नियंत्रण से बाहर जा रहे हैं’. पोस्ट में लिस्टिंग का एक स्क्रीनशॉट था. जिसमें, "नई बिल्डिंग, 20 हजार रुपये किराया और 30 लाख रुपये डिपॉजिट" का ऐड दिया गया था.
पोस्ट के डिस्क्रिप्शन में बताया गया था कि इतने पैसे में घर में क्या-क्या सुविधा मिलेगी. मसनल, फर्निश्ड 2BHK फ्लैट. जिसमें डिजाइनर इंटीरियर, प्रीमियम बेड, मॉड्यूलर किचन, पावर बैकअप, इन-हाउस सिक्योरिटी और कार पार्किंग शामिल थी.

अब जैसे ही इस लिस्टिंग का पोस्ट वायरल हुआ, रेडिट पर कई लोग इसे स्कैम बताने लगे. कुछ ने इसे टाइपो की गलती तक कह दिया. एक यूजर ने लिखा,
“30 लाख रुपये के डिपॉजिट से एक बिल्डर फ्लैट खरीदा जा सकता है, और रेंट से अच्छा EMI दो. मुझे नहीं पता कौन सा पागल होगा जो 30 लाख रुपये डिपॉजिट देगा.”

एक यूजर ने इसे स्कैम बताते हुए लिखा,
“ये स्कैम लगता है. आपको इसमें से एक भी पैसा वापस नहीं मिलेगा.”

रेडिट पर ही एक शख्स ने लिखा,
“मुझे ये लगता है कि वो 30 हजार रुपये डिपॉजिट लिखना चाह रहे होंगे.”

अब ये गलती थी या सच में 30 लाख रुपये का डिपॉजिट मांगा गया था, ये तो लिस्टिंग करने वाला ही बता सकता है. लेकिन बेंगलुरु में ये कोई पहला मामला नहीं है जहां किराए के लिए इतना ज्यादा पैसा डिमांड किया गया हो. जुलाई 2025 में एक ऐसा ही मामला सामने आया था. एक मकान मालिक ने बेनिगाना हली इलाके में एक लग्जरी 4BHK फ्लैट के लिए 23 लाख रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट मांगा था. इसका मंथली रेंट 2 लाख 30 हजार रुपये था. लेकिन साथ में 10 महीने का डिपॉजिट भी मांगा गया था. वो भी 23 लाख रुपये.
ये खबर कैनेडियन डिजिटल क्रिएटर कैलेब फ्रीसेन ने X पर शेयर की, और लिखा,
"बेंगलुरु के मकान मालिक दुनिया के सबसे लालची हैं. 23 लाख का डिपॉजिट आउटरेजस है!"
कैलेब का पोस्ट वायरल हो गया. उन्होंने बेंगलुरु के इस ट्रेंड की तुलना न्यूयॉर्क, टोरंटो, सिंगापुर, सैन फ्रांसिस्को, दुबई और लंदन जैसे शहरों से कर दी. न्यूयॉर्क में सिर्फ 1 महीने का, टोरंटो में 1 महीने का, सिंगापुर में लीज के सालाना 1 महीने का, सैन फ्रांसिस्को में 2 महीने का, दुबई में सालाना किराए का 5-10% और लंदन में 5-6 हफ्तों का डिपॉजिट लिया जाता है. बेंगलुरु का 10 महीनों का डिपॉजिट इन सबको पीछे छोड़ रहा था. नोब्रोकर पर लिस्टेड ये 4,500 वर्ग फुट का फुली फर्निश्ड इंडिपेंडेंट हाउस था. जो लग्जरी सुविधाओं से लैस था.
इससे पहले जून 2025 में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां एक 3BHK फ्लैट के लिए 19 लाख रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट मांगा गया था.
वीडियो: सोशल लिस्ट: Tanu Rawat Controversy: Reel से भड़क गए हिंदूवादी संगठन, बताया धार्मिक भावनाओं का अपमान


