ऑनलाइन दोस्ती हुई, अब लड़की पर किया हमला, अरेस्ट के बाद लड़का बोला- 'गिफ्ट लेकर ब्लॉक किया... '
Bengaluru Girl Attacked by stalker: युवती ने बताया कि शुरू में नवीन का व्यवहार बहुत अच्छा था और वह उससे अच्छे से बात करता था, लेकिन तीन महीने बाद वो उस पर अपने प्रेम-प्रस्ताव यानी प्रपोजल को स्वीकार करने का दबाव बनाने लगा. जब युवती ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया और कह दिया कि उसकी दिलचस्पी नहीं है, तो उसे गलत हरकतें करनी शुरू कर दीं. इस मामले में कुछ बातें लड़के ने भी पुलिस को बताई हैं.

बेंगलुरु की एक युवती ने आरोप लगाया है कि इंस्टाग्राम पर एक युवक से बात करना उसके लिए बेहद भारी पड़ गया. युवती के मुताबिक शुरू में तो युवक ने उससे अच्छे से बात की, इसलिए दोनों ने फोन नंबर भी आपस में बदले. फोन पर बातें होने लगीं, लेकिन कुछ ही दिनों बाद यह उसके जीवन की सबसे बड़ी भूल साबित हुई. उसकी जान तक पर बन आई. कथित तौर पर युवक ने सरे राह उस पर हमला कर दिया और उसके कपड़े फाड़ने की कोशिश की.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरू की रहने वाली 21 साल की युवती ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. युवती के मुताबिक वह मूल रूप से चिक्कमगलुरु के श्रृंगेरी की रहने वाली है. दो साल पहले वह काम के सिलसिले में बेंगलुरु आई थी. यहां वह टेली कॉलर के तौर पर काम करती थी.
इंस्टाग्राम पर शुरू हुई थी बातयुवती ने बताया कि 30 सितंबर को उसने इंस्टाग्राम पर काम से जुड़ा एक एड पोस्ट किया था. इस पर नवीन नाम के युवक का उसके पास मैसेज आया. युवती के मुताबिक नवीन बेरोजगार है और अपने पिता का प्रॉपर्टी का काम देखता है. युवती ने नवीन के मैसेज का जवाब दिया. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई. कुछ ही दिनों में दोनों ने आपस में फोन नंबर भी एक्सचेंज कर लिए और अब फोन पर दोनों की बातें होने लगीं.
युवती ने बताया कि शुरू में नवीन का व्यवहार बहुत अच्छा था और वह उससे अच्छे से बात करता था, लेकिन तीन महीने बाद वो उस पर अपने प्रेम-प्रस्ताव यानी प्रपोजल को स्वीकार करने का दबाव बनाने लगा. जब युवती ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया और कह दिया कि उसकी दिलचस्पी नहीं है तो युवक का व्यवहार बदल गया. युवती ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि इसके बाद नवीन उसका पीछे करने लगा. जब भी वह अपने पीजी या ऑफिस से बाहर निकलती थी, तो उसके पीछे-पीछे आने लगा और उसे परेशान करने लगा.
नौकरी और पीजी बदलना पड़ायुवती के मुताबिक नवीन उस पर नजर रखने लगा और उसे अकेला नहीं छोड़ता था. इससे तंग आकर उसने अपनी नौकरी छोड़ दी और जहां रहती थी, वह पीजी भी बदल दिया. लेकिन इसके बाद भी नवीन ने उसका पीछा नहीं छोड़ा. युवती ने बताया कि 22 दिसंबर की दोपहर वह अपनी एक दोस्त के साथ स्कूटी से कहीं बाहर जाने के लिए निकली थी, तभी नवीन पीछे से कार में आया और उन्हें रोक लिया. इसके बाद नवीन ने कथित तौर पर युवती के सिर, पीठ और गर्दन पर हमला कर दिया. युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी नवीन ने उसके कपड़े फाड़ने की भी कोशिश की.
यह भी पढ़ें- मरीज को घूसा मारने वाले डॉक्टर साहब नपे, वीडियो देख सरकार ने लिया बड़ा एक्शन
आरोपी गिरफ्तारहमले के बाद युवती ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपी वहां से भाग गया. हमले की घटना आस-पास के सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुई. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया. पकड़े जाने पर आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह युवती के साथ रिलेशनशिप में था और उसने गिफ्ट्स लेने के बाद उससे बात करना बंद कर दिया. उसे सोशल मीडिया और फोन से भी ब्लॉक कर दिया. इस वजह से उसने गुस्से में आकर उस पर हमला किया है. बहरहाल, TOI के मुताबिक पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 74, 75, 76, 78, 79 और 351 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. यह सभी धाराएं महिला पर हमला, यौन उत्पीड़न, उसे परेशान करने या धमकी देने से जुड़ी हुई हैं.
वीडियो: 'हिंदी बोल', बेंगलुरू का वीडियो वायरल, भाषा को लेकर झड़प

.webp?width=60)

