The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bengaluru Indiranagar police identify man behind slashing spree residents fear serial killer on prowl

एक रात में 4 लोगों पर चाकू से हमला, लोगों में दहशत, बेंगलुरु में 'सीरियल किलर' की खोज में जुटी पुलिस

Bengaluru 'serial killer': इंदिरानगर में रहने वाले लोगों के बीच इस घटना की ख़बर तेज़ी से फैली है. कुछ लोगों ने सीरियल किलर की मौजूदगी का अनुमान लगाया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द ही गिरफ़्तार किया जाएगा. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

Advertisement
Bengaluru police identify man behind slashing spree
बेंगलुरु के इंदिरानगर क्षेत्र में चाकू से हमला करने की चार घटनाएं हुईं. (प्रतीकात्मक तस्वीर - PTI)
pic
हरीश
11 फ़रवरी 2025 (Updated: 11 फ़रवरी 2025, 12:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक का बेंगलुरु शहर. यहां इंदिरानगर इलाक़े के लोग एक कथित सीरियल किलर से परेशान हैं. इलाक़े में 2 दिनों के अंदर ही चाकू से हमला करने की 4 घटनाएं हुई हैं. पुलिस को शक है कि इन चारों ही घटनाओं में एक अपराधी शामिल है. पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है और उसकी तलाश में जुट गई है (Bengaluru serial killer). पुलिस का कहना है कि पुलिस रिकॉर्ड में उसका नाम एक मोबाइल फोन चोर और शराबी के रूप में दर्ज है.

4 अलग-अलग हमले

1. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक़, पहला हमला ‘इंदिरानगर 100 फ़ीट रोड’ के पास कुंड होटल के पास 8 फ़रवरी की रात क़रीब 9.40 बजे हुआ. 24 साल के पानी पूरी बेचने वाले दीपक कुमार वर्मा पर कथित तौर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया. दीपक कुमार ने अपनी शिकायत में बताया है कि हमलावर उसके पास पहुंचा और उससे पानी पूरी मांगने लगा. लेकिन दीपक ने कहा कि पानी पूरी ख़त्म हो गई है और वो दुकान बंद कर रहा है.

ऐसे में हमलावर ने ग्राहकों के जाने का इंतजार किया. फिर कथित तौर पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया. आरोप है कि इस दौरान हमलावर ने दीपक को कन्नड़, तमिल और हिंदी में गालियां भी दीं. दीपक ने बताया कि हमलावर का रंग गेहुंआ था और उसने लाल शर्ट और सफेद पतलून पहन रखी थी.

2. द हिंदू की ख़बर के मुताबिक़, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दूसरी घटना, पहली घटना वाली जगह से क़रीब 800 मीटर दूर ही हुई. इस बार भी पानी पूरी बेचने वाले पर ही हमला हुआ. 44 साल के थमैय्या ने इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में बताया गया कि हमलावर रात क़रीब 9.50 बजे दुकान पर पहुंचा और पानी पूरी ऑर्डर की. जब थमैय्या ने पानी पूरी तैयार की, तो हमलावर ने कथित तौर पर भुगतान किए बिना पानी पूरी खाने से इनकार कर दिया. साथ ही, थमैय्या से UPI भुगतान करने की मांग की.

लेकिन आरोप है कि जब थमैय्या ने स्कैनर दिया, तो हमलावर ने दावा किया कि वो 30 रुपये का भुगतान नहीं कर सकता. फिर उसने जल्द ही बहस शुरू कर दी और उसे गाली देना शुरू कर दिया. इसी दौरान उसने कथित तौर पर थमैय्या के चेहरे पर चाकू से वार किया और भाग गया.

3. तीसरी घटना कथित तौर पर ‘80 फ़ीट रोड’ पर लोनो पब के पास क़रीब 2.30 बजे हुई (8-9 की दरम्यानी रात). 24 साल के आदिल आमिरसाब नाम के बाइकर (ऑनलाइन सर्विस -मसनल-ओला-उबर के लिए- देने वाले) को कथित तौर पर एक व्यक्ति ने सड़क पर रोका. कहा कि उसे पूर्वी बेंगलुरु में कृष्णराज पुरम (केआर पुरम) रेलवे स्टेशन पर ले जाए.

आदिल ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने इससे इनकार कर दिया और कहा कि वो पश्चिम बेंगलुरु में मगदी रोड के पास अपने घर जा रहा है. ऐसे में व्यक्ति ने कथित तौर पर उस पर चाकू से हमला कर दिया. आरोप है कि उस व्यक्ति ने स्कूटर के साथ-साथ नेविगेशन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा मोबाइल फोन भी चुरा लिया. पुलिस ने बताया कि इस दौरान हमलावर ने एक सिक्योरिटी गार्ड पर भी चाकू से हमला किया गया.

4. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी बाद में शहर के बाहरी इलाक़े, होसकोटे पहुंचा और एक मेडिकल स्टोर पर पैसे ऐंठने की कोशिश की. लेकिन दुकानदार के विरोध करने और मदद के लिए चिल्लाने के बाद, वो वहां से भी भागने में सफल रहा. पुलिस ने बाद में CCTV कैमरे की फ़ुटेज के ज़रिए मेडिकल शॉप पर उसकी मौजूदगी की पुष्टि की है.

पुलिस ने की पहचान

घटना को लेकर बेंगलुरु ईस्ट के डिप्टी कमिश्नर डी देवराज ने विस्तार से जानकारी दी है. इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, उन्होंने बताया कि संदिग्ध की पहचान कदंबा के रूप में हुई है. वो इंदिरानगर के पास बयाप्पनहल्ली झुग्गी का रहने वाला है. पुलिस रिकॉर्ड में उसकी पहचान मोबाइल फ़ोन चोर और शराबी के रूप में हुई. 

शुरुआती जांच में पता चला है कि उसने नशे की हालत में ये हमले किए है. आख़िरी बार होसकोटे (ग्रामीण बेंगलुरु) में देखा गया था. डी देवराज का कहना है कि हमले शनिवार, 8 फ़रवरी की रात 9.40 बजे से रविवार, 9 फ़रवरी की रात 2.30 बजे के बीच हुए. इंदिरानगर पुलिस ने इन हमलों के संबंध में चार FIR दर्ज की हैं.

इंदिरानगर में रहने वाले लोगों के बीच इस घटना की ख़बर तेज़ी से फैली है. कुछ लोगों ने सीरियल किलर की मौजूदगी का अनुमान लगाया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द ही गिरफ़्तार किया जाएगा. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

वीडियो: एड शीरन को पुलिस ने बेंगलुरु में सड़क किनारे गाना गाने से रोका, वीडियो वायरल

Advertisement