The Lallantop
Advertisement

लड़के से दूरी बना रही थी युवती, उसने मिलने OYO होटल बुलाया, दो दिन बाद लाश मिली

Bengaluru: पुलिस ने बताया कि दोनों एक-दूसरे को करीब एक साल से जानते थे. लेकिन आरोपी इस बात से नाराज था कि महिला उससे दूरी बना रही है. 6 जून की रात को उसने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी.

Advertisement
bengaluru Girlfriend murdered in OYO hotel room body found two days later
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अर्पित कटियार
9 जून 2025 (Published: 04:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बेंगलुरु में एक महिला की उसके प्रेमी ने कथित तौर पर हत्या कर दी. उसकी लाश दो दिन बाद होटल के एक कमरे में मिली (Bengaluru Girlfriend Murder). पुलिस ने बताया कि दोनों एक-दूसरे को करीब एक साल से जानते थे. आरोपी इस बात से नाराज था कि महिला उससे दूरी बना रही है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

क्या है पूरा मामला?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना बेंगलुरु के सुब्रमण्यपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में घटित हुई. आरोपी की पहचान यशस (25 साल) के तौर पर हुई है. वो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. दोनों बेंगलुरु के केंगेरी के रहने वाले थे. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार, 6 जून की रात को यशम ने पूर्णा प्रजना लेआउट में अपनी गर्लफ्रेंड हरिनी की हत्या कर दी. महिला की लाश दो दिन बाद OYO होटल के कमरे में मिली. DCP (साउथ) लोकेश जगलासर के मुताबिक, 

दोनों एक-दूसरे को करीब एक साल से जानते थे और पिछले दो महीनों से वह (महिला) धीरे-धीरे उससे दूर होती जा रही थी. संदिग्ध व्यक्ति पीड़िता के दूरी बनाए रखने से नाराज हो गया और उसने कथित तौर पर चाकू घोपकर उसकी हत्या कर दी.

घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. ये घटना शुक्रवार रात को हुई, लेकिन इसका खुलासा दो दिन बाद रविवार, 8 जून को हुआ. सुब्रमण्यपुरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में है.

ये भी पढ़ें: सोनम ने कराई थी पति राजा रघुवंशी की हत्या, मेघालय पुलिस का दावा, गाजीपुर से गिरफ्तार

मार्च में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था. बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी और उसके शव को एक सूटकेस में भरकर पुणे भाग गया था. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर  लिया. 

पुलिस ने बताया था कि आरोपी ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया और पत्नी के माता-पिता को फोन करके हत्या की बात कबूल कर ली. पीड़िता, गौरी अनिल साम्बेकर (32) मास मीडिया में काम करती थी. यह कपल महाराष्ट्र से आया था. जिसके दो महीने बाद घटना घटित हुई.

वीडियो: राजा रघुवंशी हत्याकांड और सोनम पर क्या बोले मेघालय पुलिस के DIG?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement