The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bengaluru Girl Doing Homework Selling Christmas Items Viral photo

फुटपाथ पर क्रिसमस-न्यू ईयर का सामान बेचती बच्ची, हाथ में किताब… बेंगलुरु की ये तस्वीर रुला देगी

Bengaluru में फुटपाथ पर क्रिसमस का सामान बेचती लड़की को, जिसने भी पढ़ते देखा, उसका मन भीग गया. कुछ ने कहा कि जिंदगी सबके साथ न्याय नहीं करती, तो कुछ ने उससे प्रेरणा लेने की बात कही.

Advertisement
Bengaluru Girl Doing Homework Selling Christmas Items Viral photo
इस तस्वीर को अभिनव नाम के यूजर ने शेयर किया है. (फोटो: X)
pic
अर्पित कटियार
29 दिसंबर 2025 (Updated: 29 दिसंबर 2025, 02:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

"बच्चों के छोटे हाथों को चांद सितारे छूने दो, चार किताबें पढ़ कर ये भी हम जैसे हो जाएंगे."

बेंगलुरु से आई इस तस्वीर को देखने पर निदा फ़ाज़ली का यही शेर आता है. फुटपाथ पर क्रिसमस का सामान बेचती लड़की को, जिसने भी पढ़ते देखा, उसका मन भीग गया. लोग दुआएं देने लगे. कुछ ने कहा कि जिंदगी सबके साथ न्याय नहीं करती, तो कुछ ने उससे प्रेरणा लेने की बात कही. कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने इसे सामान बेचने की ‘नई स्ट्रेटजी’ ही बता दिया. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर इस तस्वीर को अभिनव नाम के यूजर ने शेयर किया है. अभिनव ने लिखा,

मैंने चर्च स्ट्रीट में एक लड़की को क्रिसमस का सामान बेचते हुए देखा, जब वह अपना होमवर्क कर रही थी. जिंदगी कठिन है, इसलिए अपनी शिक्षा के लिए एहसानमंद रहो.

यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. एक यूजर ने लिखा,

मैं खुद से वादा करता हूं कि एक दिन ऐसा आएगा जब मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि उसके जैसी बच्चियों को जीवन गुजारने के लिए कुछ भी बेचना न पड़े. मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि उन्हें बिना किसी संघर्ष के शांति से पढ़ाई करने और आगे बढ़ने के लिए सही सुविधाएं मिलें.

Bengaluru Girl Doing Homework
(फोटो: X)

एक दूसरे यूजर ने लिखा,

जो आपके पास है उसके लिए हमेशा ऊपरवाले का धन्यवाद करें, न कि जो आप चाहते हैं उसके लिए दोष दें.

Bengaluru Girl Doing Homework
(फोटो: X)

एक और यूजर ने लिखा,

जीवन कुछ लोगों के साथ अन्याय करता है.

Bengaluru Girl Doing Homework
(फोटो: X)

इसी तरह के कई कमेंट पोस्ट पर आए. कुछ कमेंट ‘पूर्वाग्रह’ से ग्रसित भी दिखे. मसलन, एक यूजर ने लिखा,

मैंने दिल्ली में भी ऐसा ही देखा. 99% बार ये फेक ही होता है.

Bengaluru Girl Doing Homework
(फोटो: X)

एक ने लिखा, 

सामान बेचने की नई स्ट्रेटजी.

Bengaluru Girl Doing Homework
(फोटो: X)

कई लोगों ने लड़की की तमाम जिम्मेदारियों के बावजूद पढ़ाई के प्रति उसके समर्पण की तारीफ की, जबकि कुछ ने उसके बारे में चिंता जताई. कुछ यूजर्स ने कहा कि दूसरों के संघर्षों को प्रेरणा के तौर पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि लड़की को इस स्थिति में देखना बहुत दुखद है.

वीडियो: हिंसा के बीच उम्मीद की तस्वीर: बांग्लादेश में आग से किताबें बचाती बच्ची की तस्वीर वायरल

Advertisement

Advertisement

()