The Lallantop
Advertisement

RCB के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़, 11 लोगों की मौत हो गई

हजारों की संख्या में RCB के फैन्स शाम से ही चिन्नास्वामी स्टेडियम में जमा होने लगे थे. टीम आईपीएल की ट्रॉफी के साथ इसी स्टेडियम में आने वाली थी, जिसे देखने के लिए लोग बेताब थे. स्टेडियम के अंदर भी ठसाठस भीड़ थी, जबकि बाहर और आसपास की सड़कों पर भी जाम जैसे हालात थे.

Advertisement
chinnaswami stadium stampede
चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ से कई लोगों की मौत. (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
4 जून 2025 (Updated: 4 जून 2025, 07:13 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर 4 जून की शाम भगदड़ मच गई. यहां RCB के हजारों फैन्स टीम के IPL 2025 जीतने के जश्न में शामिल होने आए थे. लेकिन भीड़ अचानक काबू से बाहर हो गई. रिपोर्ट्स के अनुसार, भगदड़ मचने से कम से कम 11 लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. हादसे में 25 लोग घायल भी हुए हैं. इनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

मंगलवार 3 जून को IPL के फाइनल मुकाबले में RCB ने पंजाब किंग्स इलेवन को हराकर खिताब जीता था. 18 साल में पहली बार खिताब जीतने की खुशी में RCB के होमग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न मनाया जा रहा था. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने यहां RCB के सभी खिलाड़ियों के लिए एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया था. 

‘द हिंदू’ की रिपोर्ट के मुताबिक, हजारों की संख्या में RCB के फैन्स शाम से ही चिन्नास्वामी स्टेडियम में जमा होने लगे थे. टीम आईपीएल की ट्रॉफी के साथ इसी स्टेडियम में आने वाली थी, जिसे देखने के लिए लोग बेताब थे. स्टेडियम के अंदर भी ठसाठस भीड़ थी, जबकि बाहर और आसपास की सड़कों पर भी जाम जैसे हालात थे. 

सड़कों पर भीड़ को काबू करने में ट्रैफिक पुलिस के पसीने छूट गए. ‘द हिंदू’ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कई जख्मी लोगों को शिवाजीनगर के बॉरिंग अस्पताल ले जाया गया, जबकि 3 गंभीर रूप से घायलों को वैदेही अस्पताल (पहले माल्या अस्पताल) में रेफर किया गया है. जानकारी मिली है कि स्टेडियम के गेट नंबर 3 पर RCB की टीम के आने की खबर थी, जिसके बाद वहां फैन्स का हुजूम उमड़ पड़ा. हालात भगदड़ जैसे हो गए. इस दौरान कई लोग कुचल गए. कई फैन्स घायल हो गए.

भगदड़ पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा,

प्रभावित लोगों की संख्या के बारे में अभी पुष्टि नहीं कर सकता. मैं अभी स्टेडियम जा रहा हूं. काफी संख्या में RCB फैन्स मौजूद हैं और वो भावुक हैं. हमने मौके पर 5 हजार लोगों को तैनात किया था. 

भाजपा ने हादसे को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि लापरवाही की वजह से लोगों की जानें गई हैं. 

(इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है)

वीडियो: ट्रॉफी जीतने के बाद विराट की एबी डिविलियर्स से क्या बात हुई?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement