7 भाषाओं का ज्ञान, डबल MA, फर्राटेदार अंग्रेजी... फैन हो जाएंगे, अगर इस ऑटो वाले की बातें सुन लीं
Bengaluru: कभी IAS बनने की ख्वाहिश रखने वाले ऑटोवाले ने बताया कि वो अंग्रेजी और पॉलिटिकल साइंस से डबल मास्टर हैं. करीब सात भाषाओं का ज्ञान रखते है. लेकिन, समय का चक्का ऐसा घूमा कि जिंदगी की गाड़ी उन्हें यहां ले आई.
.webp?width=210)
2015 में एक फिल्म आई- तमाशा. इस फिल्म को लोगों ने मन भर सराहा. खासकर कॉर्पोरेट में 9 घंटे शिफ्ट निपटाने वाले लोगों ने. फिल्म में एक सीन ऐसा भी आया. जब वेद (रणवीर कपूर) के साथ-साथ फिल्म देख रहे लोगों के मन में भी एक गहरा मलाल उतर आया. इस सीन में वेद गाना गा रहे ऑटोवाले से पूछते हैं- ‘सिंगर हो?’ जवाब में ऑटोवाला कहता है,
यहां तो हम रिक्शावाले हैं…यहां कोई माई का लाल हमको पहचान नहीं पायेगा सर. अंदर से कुछ और ही हैं हम… और बाहर से मजबूर.
इस फिल्म का ये सीन आज यूं ही नहीं याद आया. जब फिल्म के किरदारों से असल जिंदगी में मुलाकात होती है, तो वक्त आपको स्मृतियों तक पहुंचा ही देता है. बेंगलुरु में हैदराबाद के कंटेंट क्रिएटर अभिनव मायलावरापु की मुलाकात एक ऐसे ही ऑटोवाले से हुई. जिसका वीडियो इंटरनेट पर खूब घूम रहा है.
अभिनव ने 15 मिनट की इस यात्रा को अपने कैमरे में कैद कर लिया. ऑटोवाले ने एक अनुभवी वक्ता की तरह अपनी कहानी सुनाई. कभी IAS बनने की ख्वाहिश रखने वाले ऑटोवाले ने बताया कि वो अंग्रेजी और पॉलिटिकल साइंस से डबल मास्टर हैं. करीब सात भाषाओं का ज्ञान रखते है. लेकिन, समय का चक्का ऐसा घूमा कि जिंदगी की गाड़ी उन्हें यहां ले आई.
वीडियो की शुरुआत में, ऑटो ड्राइवर, ऑटो में बैठी सवारियों को एक दिलचस्प चुनौती देता है,
मुझे ‘COMPUTER’ की फुलफॉर्म बता दो, और तुम्हारी यात्रा मुफ़्त.
यात्री कोशिश तो भरपूर करते हैं, लेकिन फुलफॉर्म कोई नहीं बता पाता. इसके बाद, ऑटो ड्राइवर पूरे आत्मविश्वास के साथ जवाब देता है- “Common Operating Machine Purposely Used for Technological and Educational Research”. आगे कहा,
सीखने से आप कमाते हैं, कमाने से आप नहीं सीखते हैं.
ऑटोवाले के इस जवाब ने सवारियों का दिल जीत लिया और उन लोगों का भी जिन्होंने ये वीडियो इंटरनेट पर देखा. अभिनव ने ऑटोचालक से बातचीत शुरू की. ऑटोवाले ने बताया,
अचानक, उन्होंने (माता-पिता) ने मेरी शादी तय कर दी. मेरे बच्चे हो गए. मैं पढ़ाई जारी नहीं रख सका.
उन्होंने बताया कि वे कई मल्टीनेशनल कंपनियों में काम कर चुके हैं. सात भाषाएं बोलते हैं, जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, उर्दू, तमिल और मलयालम शामिल है.
ये भी पढ़ें: ऑटो चलाए बिना कमाता था 8 लाख रुपये महीना, एक शख्स ने तारीफ में किया पोस्ट, कमाना बंद
इंटरनेट पर इस वीडियो को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा,
‘एक्सपेक्ट द अनएक्सपेक्टेड’ (अप्रत्याशित की अपेक्षा करें) का सबसे बढ़िया उदाहरण.

एक दूसरे यूजर ने लिखा,
यार, वो कमाल है. उम्मीद है कि वो अब जो कर रहा है उससे संतुष्ट होगा.

इसी तरह, एक यूजर ने लिखा,
किताब को उसके कवर से मत आंकिए, इसका सबसे अच्छा उदाहरण.

वीडियो के आखिर में अभिनव ने कहा कि सिर्फ 15 मिनट में, वे एक ऐसे शख्स से मिले जो सात भाषाएं जानता है, दो पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री रखता है, कभी IAS अधिकारी बनने का लक्ष्य रखता था. एक ऐसा शख्स जो किसी भी किताब से बेहतर जीवन दर्शन की समझ रखता है.
वीडियो: जोधपुर का मोदी फैन ऑटो ड्राइवर क्यों हो रहा मशहूर?