The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bengal Singer Harassed Lagnajita Chakraborty mehboob malik Man Arrested

'जागो मां गाया, तो बोले सेक्युलर गीत गाओ', बंगाली सिंगर ने शख्स पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

बंगाल की मशहूर सिंगर लग्नजिता चक्रबर्ती का कहना है कि महबूब मलिक ने 20 दिसंबर को एक प्राइवेट स्कूल में कॉन्सर्ट के दौरान उनसे पहले 'सेक्युलर' गाना गाने को कहा. उसके बाद उसने उन पर हमला करने की कोशिश की. महबूब को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.

Advertisement
Bengal Singer Harassed Lagnajita Chakraborty mehboob malik Man Arrested
बंगाल की सिंगर लग्नजिता चक्रबर्ती का उत्पीड़न करने के आरोप में शख्स गिरफ्तार (PHOTO-X)
pic
मानस राज
21 दिसंबर 2025 (Updated: 21 दिसंबर 2025, 04:34 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बंगाल की मशहूर सिंगर लग्नजिता चक्रबर्ती (Singer Lagnajita Chakraborty) ने अपने एक कॉन्सर्ट के दौरान एक व्यक्ति पर उनका उत्पीड़न करने और हमले की कोशिश का आरोप लगाया है. सिंगर लग्नजिता चक्रबर्ती का कहना है कि महबूब मलिक ने 20 दिसंबर को एक प्राइवेट स्कूल में कॉन्सर्ट के दौरान उनसे पहले 'सेक्युलर' गाना गाने को कहा. उसके बाद उसने उन पर हमला करने की कोशिश की. 

इस मामले पर जानकारी देते हुए सीनियर पुलिस अधिकारी मिथुन डे ने एनडीटीवी को बताया कि महबूब मलिक इस इवेंट का मुख्य ऑर्गनाइजर और स्कूल का मालिक है. चक्रबर्ती बंगाली गाने 'बसंतो एशे गेछे' से मशहूर हुई थीं. उन्होंने बताया कि जब वह एक बंगाली धार्मिक गाना 'जागो मां' गा रही थीं, तभी महबूब मलिक स्टेज पर आया और उसने फिजिकली चोट पहुंचाने की कोशिश की. सिंगर ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि महबूब मलिक उन्हें मारना चाहता था. वो चिल्लाकर कह रहा था, ‘बहुत हो गया जागो मां, अब कोई सेक्युलर गाना गाओ.’

सिंगर ने यह भी आरोप लगाया कि जब वो शिकायत करने गईं, तब भगवानपुर पुलिस स्टेशन के इंचार्ज ऑफिसर ने केस दर्ज करने से मना कर दिया. हालांकि बाद में केस दर्ज किया गया और मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया. इस पर पुलिस अधिकारी मिथुन डे ने बताया, 

भगवानपुर पुलिस स्टेशन के इंचार्ज ऑफिसर और एक दूसरे ऑफिसर के खिलाफ डिपार्टमेंटल जांच शुरू की गई है. हम उनकी लापरवाही के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

हालांकि, महबूब मलिक के भाई मसूद मलिक ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया और दावा किया कि चक्रबर्ती ने एक्स्ट्रा पैसे मांगे क्योंकि उन्हें परफॉर्मेंस के लिए स्टेज देने में देरी हुई. उन्होंने कहा कि वह अपनी आने वाली फिल्म का एक धार्मिक गाना गा रही थीं. इसीलिए, उनसे एक सेक्युलर गाना गाने की रिक्वेस्ट की गई. मलिक के भाई ने कहा कि यह एक स्कूल का फंक्शन था, इसलिए उनसे ऐसा करने को कहा गया. उन्होंने आगे कहा, 

उन्होंने (सिंगर ने) हमारे खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, क्योंकि हमने उन्हें उनकी परफॉर्मेंस के लिए एक्स्ट्रा पैसे देने से मना कर दिया था.

लेकिन सिंगर लग्नजिता चक्रबर्ती ने उनके आरोप को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें पुलिस पर भरोसा है और वो चाहती हैं कि अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लें. वहीं इस मामले को लेकर राज्य में राजनीति भी शुरू हो गई है. विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आरोप लगाया है कि महबूब मलिक राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के सदस्य हैं और इसलिए सिंगर के साथ ऐसा बर्ताव किया गया.

वीडियो: पश्चिम बंगाल केंद्रीय ओबीसी लिस्ट से ये समुदाय क्यों हटाए जा रहे हैं?

Advertisement

Advertisement

()