The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Benaras Hindu University two hostel students clash stone pelting police deployed

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों में तगड़ी मार, भारी पुलिस बल तैनात, वीडियो सामने आया

Benaras Hindu University के रुइया और बिड़ला हॉस्टल के छात्रों के बीच भिड़ंत हो गई. दोनों हॉस्टल के बीच टकराव की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया. झड़प में एक छात्र के घायल होने की खबर है.

Advertisement
Benaras Hindu University two hostel birla hostel
BHU के दो हॉस्टल के छात्रों की भिड़ंत के बाद बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई (इंडिया टुडे)
pic
रोशन जायसवाल
font-size
Small
Medium
Large
29 जनवरी 2026 (अपडेटेड: 29 जनवरी 2026, 10:11 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में 29 जनवरी को जमकर हंगामा कटा. यहां छात्रों के दो गुटों में जमकर लात-घूंसे चले और पत्थरबाजी भी हुई. ये छात्र बिड़ला और रुइया हॉस्टल से जुड़े बताए जा रहे हैं. मामले की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स तुरंत मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक छात्र फरार हो गए. इस झड़प में एक छात्र के घायल होने की खबर मिली है.

इंडिया टुडे के मुताबिक, पिछले साल जन्माष्टमी पर हुई एक घटना को लेकर रुइया हॉस्टल में रहने वाले पीयूष तिवारी की बिड़ला हॉस्टल में अवैध रूप से रह रहे कुछ छात्रों ने पिटाई कर दी थी. इसी के विरोध में रुइया छात्रावास के छात्र लाठी डंडा लेकर मौके पर पहुंच गए. वहीं सामने से बिड़ला छात्रावास के छात्र भी निकल आए. फिर दोनों गुटों में भिड़ंत हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी भी हुई.

दोनों हॉस्टल के बीच टकराव की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया. झड़प में एक छात्र के घायल होने की खबर है, जिसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के काशी जोन के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) गौरव बंसवाल ने बताया, “घायल छात्र ने अपने बयान में कुछ छात्रों के नाम बताए हैं जोकि यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र हैं और अवैध रूप से हॉस्टल में रह रहे हैं. प्रॉक्टोरियल बोर्ड इन लोगों की पहचान करके आगे की कार्रवाई करेगी.”

ये भी पढ़ें - बनारस के दशाश्वमेध घाट पर जापानी पर्यटकों से बदसलूकी, पेशाब करने का आरोप लगा गंगा स्नान से रोका

इस हंगामे के बाद हॉस्टल में सर्च अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत बिरला सी हॉस्टल के 11 कमरे सील किए गए हैं. वहीं रुइया हॉस्टल की चेकिंग चल रही है. प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम सारे कमरे चेक कर रही है. अवैध रूप से रह रहे छात्रों की तलाश की जा रही है. जिन भी हॉस्टल्स में अवैध छात्र मिल रहे हैं उनको बाहर करके कमरे को सील किया जा रहा है.

इसके अलावा पुलिस ड्रोन कैमरे से हॉस्टल के छतों की निगरानी कर रही है. 

वीडियो: बनारस के BHU में छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच लाठी-पत्थर चले, कई थाने की पुलिस बुलानी पड़ी

Advertisement

Advertisement

()