The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • before bengal elections trinamool congress posted a video targeting jp government and pm modi

'मिस्टर प्राइम मिनिस्टर',बंगाल चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस ने वीडियो में पीएम पर हमला किया

टीएमसी ने अपने इस वीडियो में नए जमाने के रैप सॉन्ग के माध्यम से नए जमाने की जनता को साधने की कोशिश की है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा इस वीडियो का जवाब कैसे देती है. और अगर भाजपा भी इसी तरह के रैप के अंदाज में जवाब में जवाब देती है तो ये एक ट्रेंड की शक्ल ले सकता है.

Advertisement
 before bengal elections trinamool congress posted a video targeting jp government and pm modi
बंगाल में चुनावी साल में राजनीतिक हमले शुरू हो गए हैं (PHOTO-AajTak)
pic
मानस राज
22 जनवरी 2026 (Published: 11:14 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इस वीडियो में पूरे भारत में चल रही समस्याओं को AI के माध्यम से एक रैप सॉन्ग में दिखाने की कोशिश तृणमूल कांग्रेस ने की है. और तो और, इस वीडियो में पहलगाम हमले के बाद आए विचलित करने वाले दृश्य भी हैं. इस वीडियो को तृणमूल कांग्रेस ने 'ModiTape: Hello Mr. Prime Minister' टाइटल दिया है. ऊपर देखें तो एक तरफ @2026modirigjtsreseeved भी लिखा है.

वीडियो आगे बढ़ता है और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आती हैं. वीडियो में उनकी उस वायरल स्पीच का हिस्सा लगाया गया है जिसमें वो पीएम मोदी को संबोधित करते हुए 
‘Mr Prime Minister, Mr Busy Prime Minister’ कहती हैं.

वीडियो में पीएम मोदी की कई क्लिप्स को जोड़कर दिखाया गया है. इसमें कई जगहों पर AI से उनकी फोटो को एडिट कर उन्हें कई चीजें करते हुए दिखाया गया है. मसलन 2 मिनट 30 सेकेंड के इस वीडियो के 34वें सेकेंड में पीएम को स्केटबोर्डिंग करते हुए दिखाया गया है. खैर, गाना आगे बढ़ता है और इसमें तृणमूल कांग्रेस पीएम से कहती है,

4 के नहीं आज पूरे 8 सवाल, भारत की गलियों में फैला है बवाल.

साथ ही पीएम पर 56 इंच के सीने वाली बात कह कर हमला किया गया. इसके बाद पहलगाम हमले की क्लिप और लालकिले पर हुए कार ब्लास्ट को दिखाया गया है. 

एजुकेशन और हेल्थकेयर सिस्टम पर प्रधानमंत्री से सवाल 

वीडियो में आगे भारत की उन समस्याओं का जिक्र किया गया है जिनसे भारत अभी जूझ रहा है. मसलन शिक्षा व्यवस्था से लेकर सरकारी स्कूलों की दुर्दशा और लचर हेल्थकेयर सिस्टम. इन दो महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने पीएम मोदी और भाजपा को घेरा है.

इसके बाद महंगे पेट्रोल की बात की गई हैं. और पेट्रोल के बाद TMC ने पीएम को उद्योगपति अडानी के एक विमान से उतरते हुए दिखाया है. यानी विपक्ष हमेशा की तरह, इस बार भी अडानी पर कड़ा रुख अपनाए हुए है. रैप में आगे यूथ पर बात की गई है. वीडियो रैप के जरिए TMC ने बेरोजगारी के मुद्दे को उठाने की कोशिश की है. तृणमूल कांग्रेस ने सवाल उठाया है कि 2 करोड़ नौकरियों के वादे का क्या हुआ?

CAA और SIR को लेकर सवाल 

TMC ने अपने वीडियो में दो ऐसे मुद्दों को भी उठाया जिन्हें लेकर पूरे देश में काफी बवाल हुआ था. एक मुद्दा था CAA, और दूसरा मुद्दा जिसपर हाल ही में संसद से लेकर सड़क तक बवाल हुआ, SIR. वीडियो में TMC ने इन दोनों मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा है. कुल जमा बात ये है कि टीएमसी ने अपने इस वीडियो में नए जमाने के रैप सॉन्ग के माध्यम से नए जमाने की जनता को साधने की कोशिश की है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा इस वीडियो का जवाब कैसे देती है. और अगर भाजपा भी इसी तरह के रैप के अंदाज में जवाब में जवाब देती है तो ये एक ट्रेंड की शक्ल ले सकता है.

वीडियो: कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में तोड़-फोड़, पुलिस का तृणमूल नेता को नोटिस

Advertisement

Advertisement

()