The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bedsheet Stealing From First Coach Of A Train video Delhi-Odisha Purushottam Express First AC

बैग से निकलीं रेलवे की 4-4 चादरें... AC फर्स्ट क्लास में सफर और ऐसी हरकत, वीडियो आया

Bedsheet Stealing in Train Video: बेडशीट और तौलिये चुराने का यह मामला ट्रेन के जनरल या स्लीपर कोच का नहीं है, बल्कि ट्रेन के सबसे सफिस्टकेटिड और हाई क्लास माने जाने वाले फर्स्ट एसी कोच का है. वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है. लोग इस घटना पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Advertisement
Bedsheet Stealing From First Coach Of A Train
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. (वीडियो ग्रैब)
pic
रिदम कुमार
21 सितंबर 2025 (Updated: 21 सितंबर 2025, 01:30 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘ट्रेन में डब्बा तक चेन से बांध कर रखा होता है… ’ यह क्लीशे लाइन अक्सर भारतीय रेलवे और उसमें यात्रा करने वाले यात्रियों के संदर्भ में कही जाती है. गाहे-बगाहे ट्रेन से सामान चोरी होने के कई मामले सामने आते रहते हैं. ऐसा एक और मामला सामने आया है. यह केस ट्रेन के जनरल या स्लीपर कोच का नहीं है, बल्कि ट्रेन के सबसे हाई क्लास माने जाने वाले फर्स्ट एसी कोच का है.

इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली-ओडिशा पुरूषोत्तम एक्सप्रेस के फर्स्ट AC कोच से एक महिला समेत दो यात्रियों को रेलवे की ओर से दिए जाने वाले चादर और तौलिये कथित तौर पर चुराते हुए पकड़ा गया है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मुमकिन है कि चोरी का यह वीडियो ट्रेन अटेंडेंट ने बनाया है. सोशल मीडिया पर इसे देबब्रत साहू ने शेयर किया.

वीडियो शेयर करते हुए साहू ने पोस्ट में लिखा,

“पुरूषोत्तम एक्सप्रेस के 1st AC में यात्रा करना खुद में गर्व की बात है. लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे होते हैं जो चुराने से बाज नहीं आते. ये बिस्तर और तौलिये, जो यात्रा के दौरान आराम देने के लिए होते हैं, उन्हें चोरी कर घर ले जाते हैं.”

वीडियो में अटेंडेंट को यात्रियों पर गुस्सा करते देखा जा सकता है. वह यात्रियों के सामान से निकाली गई चीजों की ओर इशारा करता है. वह उड़िया में कहता है, 

“सर, देखिए, सभी बैगों से चादरें और कंबल निकल रहे हैं. तौलिए और चादरें कुल मिलाकर चार सेट. या तो इन्हें वापस कर दीजिए या 780 रुपये दीजिए.”

इस पर यात्री ने कहा, “यह गलती से हो गया होगा, मेरी मां ने इन्हें अनजाने में पैक कर लिया.” लेकिन अटेंडेंट इस सफाई को मानने के लिए तैयार नहीं थे. उन्होंने कहा, 

“आप 1st AC में यात्रा कर रहे हैं, और आप चोरी कर रहे हैं? आप तो तीर्थ यात्रा पर जा रहे हैं.”

इसके बाद टीटीई बीच में आता है और यात्रियों से कहता है कि रेलवे कानून के तहत मामला बढ़ सकता है. वह चेतावनी देते हुए पहले तो उनसे उनका PNR नंबर पूछता है. फिर उन्हें इसकी पेमेंट करने को कहता है. साथ ही चेतावनी भी देता है कि अगर वे ऐसा नहीं करेंगे तो वह पुलिस को बुलाएंगे और उनके खिलाफ FIR दर्ज कराएंगे. 

इस बीच आरोपी यात्री लगातार यही तर्क देते हैं कि सिर्फ तीन चादरें मिलीं और यह असल में एक गलती थी. लेकिन रेलवे अटेंडेंट नहीं माने. उसने कहा, 

“जब आपके बैग में पहले से ही तीन चादरें हैं तो यह गलती कैसे हो सकती है? या तो एक और चादर दे दो, या 780 रुपये दो.”

अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है. लोग इस घटना पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

वीडियो: एसी कोच में सिगरेट पी रही थी लड़की, रेलवे ने क्या एक्शन लिया?

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()