The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bareilly: Pakistani Woman Residing in India For Six Decades Booked For Making Fake Aadhaar, Ration card

UIDAI और राशन कार्ड की जांच में फंसी पाकिस्तानी महिला, 60 साल से भारत में रह रही थी

महिला का जन्म पाकिस्तान के कराची में हुआ था. वह 1965 में आठ साल की उम्र में अपनी मां और बहन के साथ लंबी लॉन्ग टर्म वीज़ा पर भारत आई थी. लेकिन सुल्ताना बरेली में अपने मामा के साथ रह रही थी. उसका लॉन्ग टर्म वीज़ा जुलाई तक वैध है.

Advertisement
 Bareilly: Pakistani Woman Residing in India For Six Decades Booked For Making Fake Aadhaar, Ration card
लंबे वक्त से बरेली में रह रही है महिला. (फोटो- सोशल मीडिया)
pic
रिदम कुमार
17 जून 2025 (Published: 01:39 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पुलिस ने यूपी के बरेली (Bareilly) में रह रही 64 साल की एक पाकिस्तानी महिला पर FIR दर्ज की है (Pakistani Woman In Bareilly). दावा है कि वह वीज़ा पर पिछले 60 सालों से हिंदुस्तान में रह रही है. यहां रहते हुए अवैध तरीके से आधार कार्ड और राशन कार्ड बनवाए. पुलिस ने ‘ऑपरेशन खोज’ के तहत महिला को तलाशा है. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था. लेकिन बाद में जाने दिया.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का नाम फरहाद सुल्ताना है. उसका जन्म पाकिस्तान के कराची में हुआ था. वह 1965 में आठ साल की उम्र में अपनी मां और बहन के साथ लॉन्ग टर्म वीज़ा पर भारत आई थी. उसकी मां और बहन पाकिस्तान लौट गईं. 

लेकिन सुल्ताना बरेली में अपने मामा के साथ रह रही थी. 1985 में उन्होंने सूफी टोला इलाके के शाहिद खलील से शादी की. दोनों के चार बेटियां और दो बेटे समेत कुल छह बच्चे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, जिले में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने के अभियान के दौरान पुलिस को एक पाकिस्तानी मूल की महिला के बारे में पता चला. महिला कथित तौर पर फर्ज़ी दस्तावेज़ों का इस्तेमाल कर सरकारी योजनाओं का फायदा ले रही थी.

इसके बाद पुलिस ने शनिवार 13 जून को उसे हिरासत में लिया था. बाद में निजी मुचलके पर रिहा भी कर दिया. महिला के खिलाफ सिटीजनशिप एक्ट से जुड़ी धाराओं और धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज किया गया है. पता चला है कि उसका लॉन्ग टर्म वीज़ा जुलाई तक वैध है. 

SP सिटी मानुष पारीक ने बताया कि जांच के दौरान फरहाद सुल्ताना उर्फ फरीदा मिलीं. इनका जन्म पाकिस्तान में हुआ था. उनके पास भारतीय नागरिकता के प्रमाण नहीं हैं. इसके बावजूद उन्होंने आधार और राशन कार्ड बनवा लिए. यह कानूनी रूप से ग़लत है. 

महिला का कहना है,

मुझे पाकिस्तानी मत कहो. मैं भारतीय हूं. मेरा जन्म पाकिस्तान में हुआ था. लेकिन मैं आठ महीने की उम्र में ही बरेली आ गई थी. मैंने कभी पाकिस्तान नहीं देखा. मेरी आंखें भारत में खुली. मैं यहीं पली-बढ़ी हूं. मेरा पूरा जीवन इस देश में बीता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी महिला का आधार कार्ड कब और किसने बनाया इस पर पुलिस ने UIDAI से जानकारी मांगी है. पुलिस ने उसके राशन कार्ड की भी जानकारी मांगी है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

वीडियो: एयर इंडिया के एक और ड्रीमलाइनर में आई गड़बड़ी, कराई इमरजेंसी लैंडिंग

Advertisement