The Lallantop
Advertisement

बरेली में पति ने पत्नी को बुरी तरह पीटा, फिर छत से उल्टा लटका कर मोहल्ले के सामने किया बेइज्जत

बरेली में आरोपी पति ने पत्नी के साथ मारपीट करने के बाद उसे छत से लटका दिया. इस दौरान महिला जोर-जोर से चिल्लाती रही. शोर सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. किसी तरह महिला की जान बचाई.

Advertisement
bareilly man assaults wife hangs her upside down from rooftop fir registered
एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने के बाद उसे छत से लटका दिया. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
16 मई 2025 (Published: 12:03 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने के बाद उसे छत से लटका दिया. इतना ही नहीं आरोपी पति ने मोहल्ले वाले के सामने अपनी पत्नी को नीचे छोड़ दिया. इस दौरान शोर सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होेंने महिला को बचाने की कोशिश की. हालांकि, मारपीट और नीचे गिरने की वजह से महिला को गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले में 4 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. 

इंडिया टुडे से जुड़े कृष्ण गोपाल राज की रिपोर्ट के मुताबिक घटना बरेली जिले के आंवला की है. रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी का नाम नितिन है. उसकी शादी 12 साल पहले डॉली से हुई थी. आरोप है कि नितिन और उसके घरवाले लंबे समय से डॉली को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे. ऐसे में 13 मई को नितिन ने पत्नी के साथ मारपीट की. इसके बाद उसने उसे छत से नीचे लटका दिया.

घटना के दौरान वहीं रहने वाले एक शख्स ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे महिला को जानबूझकर छत से नीचे गिराने की कोशिश की जा रही थी. इस दौरान महिला के साथ एक बच्ची रोती दिखती है.  स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते मदद न की जाती तो महिला की जान जा सकती थी.

इस दौरान पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग बचाने आए. लेकिन आरोपी ने अपनी पत्नी को छत से नीचे छोड़ दिया. इस दौरान आरोपी ने मोहल्ले के लोगों के साथ गाली-गलौच भी की. रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि पीड़िता को गंभीर चोटें आई हैं. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना को लेकर एसपी (दक्षिण) अनीष्का वर्मा ने बताया कि पीड़िता के भाई की शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. इनमें मुख्य आरोपी पति नितिन सिंह (40), उसका भाई अमित सिंह, अमित की पत्नी और उनकी मां शामिल हैं. मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज किया गया है.

वीडियो: आगरा में दलित दूल्हे से मारपीट, DJ को लेकर क्या आरोप सामने आए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement