The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bareilly hindu extremists mob assualt Muslim boys at birthday party love jihad uttar pradesh

छात्रा की बर्थडे पार्टी में 'हिंदुत्ववादी' भीड़ ने मुस्लिम लड़कों को पीटा था, पुलिस ने किस पर FIR की?

Bareilly में नर्सिंग की एक छात्रा के बर्थडे पर कुछ लोगों ने हंगामा किया. आरोप है कि बर्थडे पार्टी में खास समुदाय के लड़कों की उपस्थिति पर हिंदुत्ववादी संगठन के लड़कों ने मारपीट की है.

Advertisement
Bareilly, Love Jihad, Bajrang Dal
बरेली में छात्रा के बर्थडे पर बवाल. (India Today)
pic
कृष्ण गोपाल राज
font-size
Small
Medium
Large
28 दिसंबर 2025 (Updated: 28 दिसंबर 2025, 09:28 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक लड़की अपने दोस्तों के साथ बर्थडे मना रही थी. तभी हिंदुत्ववादी संगठनों के लोग वहां पहुंच गए. उनका कहना था कि लड़की के दोस्तों में 2 मुस्लिम समुदाय के लड़के हैं, जो कथित ‘लव जिहाद’ कर रहे हैं. उन्होंने दोनों लड़कों की पहचान कर उन्हें पीटना शुरू कर दिया. लड़की ने बीचबचाव की कोशिश की तो कथित तौर पर उन्होंने उसे भी मारा. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. जैसे-तैसे हालात पर काबू पाया. जांच के बाद पुलिस ने बताया कि इसमें कथित लव जिहाद का कोई मामला नहीं है.

इंडिया टुडे से जुड़े कृष्ण गोपाल राज की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना बरेली के राजेंद्र नगर के एक कैफे की है. सीओ सिटी आशुतोष शिवम के मुताबिक, राजेंद्र नगर इलाके के एक कैफे में नर्सिंग छात्रा की बर्थडे पार्टी चल रही थी. इसमें 6 लड़कियां और 4 लड़के शामिल थे. दो लड़के दूसरे संप्रदाय के थे.

इस दौरान हिंदुत्ववादी संगठन के लोगों ने वहां जाकर नारेबाजी की और कहा कि मुस्लिम लड़के कथित लव जिहाद कर रहे हैं. हंगामे की सूचना पाकर मौके पर डायल 112 और थाने की पुलिस पहुंची और जांच की.

पुलिस का कहना है कि मामले में कथित लव जिहाद की कोई बात सामने नहीं आई है. मामले में मिली तहरीर पर पुलिस ने ऋषभ ठाकुर, दीपक पाठक और 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है.

Bareilly Bajrang Dal
बरेली पुलिस का पोस्ट. (X @bareillypolice)

ऋषभ ठाकुर को बजरंग दल का कार्यकर्ता बताया जा रहा है. हालांकि, संगठन ने इससे इनकार किया है. बजरंग दल के बरेली महानगर के संयोजक ने एक वीडियो जारी कर बताया कि ठाकुर को संगठन के सभी पदों से पहले ही हटा दिया गया है.

इस घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. एक वीडियो में धार्मिक नारेबाजी करते कुछ लोग कैफे में घुसते हैं. आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए ‘खास संप्रदाय’ के लड़कों के बारे में पूछते हैं और फिर वहां मारपीट शुरू हो जाती है.

आरोप है कि भीड़ ने लड़की के दोस्तों में से 2 दूसरे समुदाय के लड़कों की पहचान कर उन्हें पीटना शुरू कर दिया. जिस लड़की का बर्थडे मनाया जा रहा था, उसका भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर है. इसमें वह घटना के बारे में बता रही है. 

लड़की कहती है, 

मैं अपने दोस्तों के साथ बर्थडे मना रही थी. हम 12-13 लोग थे और पार्टी कर रहे थे. तभी वहां नारेबाजी करते हुए कुछ लोग आए. उन्होंने सीधे हम पर हमला कर दिया. मुझसे बदतमीजी की. मेरा फोन वगैरह भी छीन लिया. फिर पुलिस आई और उन्होंने मुझे बचाया. फिर वो मुझे और मेरे दोस्तों को साथ में ले गए. मैंने उनको सारा मैटर बताया. वहां पर मुस्लिम भी थे. हिंदू भी थे. सबसे ज्यादा हिंदू लोग ही थे. सिर्फ दो ही मुस्लिम थे और कोई नहीं था. इन लोगों ने उन्हें इतना मारा है. हाथ-पैर सब तोड़ दिए हैं.

नर्सिंग की छात्रा का कहना है कि उसकी बर्थडे पार्टी थी और उसने अपने सभी दोस्तों को बुलाया था. दोस्तों के धर्म पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए क्योंकि सब एक साथ पढ़ते हैं. इसे लेकर बेवजह का हंगामा किया गया.

वीडियो: बरेली में बजरंग दल वालों का उत्पात, लव जिहाद का नाम लेकर बर्थडे पार्टी में घुस कर लोगों को पीटा

Advertisement

Advertisement

()