The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • bareilly fake gst inspector marries woman exposed after suspicion

इकरा के इश्क में शहजाद बना फर्जी GST इंस्पेक्टर, शादी के बाद बीवी ने की जांच, पहुंचा दिया जेल

ये मामला यूपी के बरेली जिले का है. आरोपी शहजाद पर आरोप है कि वह मोहल्ले की रहने वाली इकरा से प्रेम करता था. लेकिन लड़की की फैमिली की शर्त थी कि शादी सरकारी नौकरी वाले दामाद से होगी.

Advertisement
bareilly fake gst inspector marries woman exposed after suspicion
बरेली में नकली GST इंस्पेक्टर बनकर शादी करने का मामला सामने आया है. (तस्वीर-X)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
7 जून 2025 (Updated: 7 जून 2025, 01:50 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में नकली GST इंस्पेक्टर बनकर शादी करने का मामला सामने आया है. शादी के बाद जब वह ड्यूटी पर नहीं गया. तब पत्नी को शक हुआ. इसके बाद पत्नी ने अपने भाई से जांच करवाई. तब खुलासा हुआ कि वह केवल पुलिस की वर्दी पहनकर वीडियो बनाता है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

मामला बरेली जिले के हाफिजगंज का है. आरोपी युवक का नाम शहजाद है. पुलिस के प्रेस नोट के मुताबिक आरोपी अपने मोहल्ले की रहने वाली इकरा से प्रेम करता था. लेकिन इकरा की फैमिली की शर्त थी कि शादी सरकारी नौकरी वाले दामाद से होगी. शहजाद ने यूट्यूब से CGL/UP पुलिस दरोगा पेपर की तैयारी शुरू कर दी. इस दौरान उसने पेपर भी दिया, लेकिन कम नंबर आए.

पुलिस के मुताबिक CGL की लिस्ट में 2643 नंबर पर एक नाम शहजाद अंसारी का था. नाम मैच होते ही शहजाद ने GST इंस्पेक्टर चयनित होने की मिठाई बंटवा दी. इस दौरान कई मीडिया चैनलों को इंटरव्यू भी दिया. आरोप है कि शहजाद ने पुलिस वर्दी खरीदी और इंस्पेक्टर का फर्जी आईकार्ड बनवाया. आखिरकार कथित इंस्पेक्टर ने इकरा की फैमिली को राजी कर लिया. इसके बाद उसने पिछले साल शादी कर ली. जब शहजाद नौकरी पर नहीं गया और घर में पैसे की तंगी होने लगी तो पोल खुल गई.

वहीं पत्नी इकरा ने बताया कि वह सितंबर 2024 में उससे मिली थी. उस समय वह वर्दी में था. इकरा ने बताया कि उसने मेरा नंबर लिया. इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी. इकरा ने बताया कि आरोपी जब भी मिलता, पुलिस की वर्दी में ही मिलता था. इकरा ने आगे बताया कि शहजाद ने घर आकर GST इंस्पेक्टर होने की बात कही. इसके बाद इकरा के घरवाले शादी के लिए तैयार हो गए.

18 दिसंबर 2024 को दोनों का निकाह हो गया. निकाह के बाद वह ससुराल आकर आराम से रहने लगा. इकरा को कुछ दिन बाद शक हुआ कि वह इंस्पेक्टर नहीं है. तब उसने सारी बात अपने भाई को बताई. जब भाई ने बरेली जाकर पता लगाया, तब पता चला कि इस नाम का पूरे विभाग में कोई इंस्पेक्टर नहीं है. तब इकरा के घरवालों ने आरोपी शहजाद के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने तहरीर दी कि हाफिजगंज निवासी शहजाद से उसकी शादी हुई थी. उसने इंस्पेक्टर बनकर पीड़िता से निकाह किया. उन्होंने बताया कि मामले में जांच करते हुए आरोपी के पास से दो सेट इंस्पेक्टर की वर्दी के बरामद किए गए हैं. उन्होंने आगे बताया कि शहजाद को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.  

वीडियो: CRPF जवान ने पाकिस्तानी महिला से शादी की, बर्खास्त होने के बाद अब क्या सफाई दी?

Advertisement