The Lallantop
Advertisement

यूपी: आधे बने पुल पर ले गया GPS! नदी में जा गिरी कार, दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत

Bareilly Car Accident : बरेली में GPS की गलत लोकेशन के कारण कार नदी में गिर गई. दो सगे भाइयों समेत 3 युवकों की मौत हो गई.

Advertisement
Bareilly tragic accident
पुलिस ने बताया कि कार में फर्रुखाबाद की लोकेशन लगी थी. (फ़ोटो - सोशल मीडिया)
pic
हरीश
24 नवंबर 2024 (Updated: 24 नवंबर 2024, 05:30 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक कार अंडर कंस्ट्रक्शन (निर्माणाधीन) पुल से नदी में जा गिरी. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. बताया गया कि कार में GPS लगा हुआ था. वो लोग मोबाइल में बताई गई लोकेशन के भरोसे यात्रा कर रहे थे. इस दौरान घना कोहरा भी था, जिससे उन्हें आगे का रास्ता नहीं दिखा और वो पुल पर चलते चले गए.

घटना खल्लरपुर गांव में रामगंगा नदी की है. इस घटना को लेकर बरेली पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट करके जानकारी दी है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा,

24 नवंबर की सुबह 9.30 बजे के क़रीब फरीदपुर थाने पर कॉल आया. इसमें ख़बर दी गई कि खल्लरपुर गांव में रामगंगा नदी के बीच एक गाड़ी गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई है. ख़बर मिलने के बाद तत्काल फरीदपुर पुलिस और बदायूं जिले के दातागंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, एक वैगनआर कार पुल के नीचे गिरी मिली. पुल निर्माणाधीन है, जो दातागंज और फरीदपुर के बीच कनेक्ट होना है. ऐसा लग रहा है कि पुल आधा बना होने की वजह से कार नीचे जाकर गिर गई. 

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया,

कार से 3 लोगों के शव निकाले गए. पुलिस जांच में दो लोगों की पहचान अमित और विवेक के रूप में हुई है. ये लोग फर्रुखाबाद के इमादपुर के निवासी हैं. दोनों के परिजनों को ख़बर दे दी गई है. एक और व्यक्ति की पहचान की जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

दैनिक भास्कर की ख़बर के मुताबिक़ पुलिस ने बताया कि कार के GPS में फर्रुखाबाद की लोकेशन लगी थी. शायद मैप इन लोगों को ग़लत डायरेक्शन में ले गया. और इस वजह से ये लोग अंडर कंस्ट्रक्शन पुल पर कार को चलाते चले गए, जिससे हादसा हो गया. बताया गया कि कोहरे के कारण कार चालक को निर्माणाधीन पुल नहीं दिखा.

ये भी पढ़ें - जीवन से दुखी शख्स पुल से कूदा, नीचे से जा रही कार पर गिरा, अंदर बैठी महिला की मौत

तेज़ आवाज़ सुन पहुंचे ग्रामीण

रिपोर्ट के मुताबिक़ ग्रामीणों ने बताया कि कार जब राम गंगा नदी में गिरी, तो तेज़ आवाज़ आई. वहां खेतों में लोग मौजूद थे, जो सुनकर वहां पहुंचे. कई लोगों का कहना है कि उन्होंने गंगा में कार को डूबते देखा. फिर पुलिस को ख़बर दी. बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए अमित और विवेक सगे भाई थे. तीसरे शख्स का नाम कौशल बताया जा रहा है.

वीडियो: बिहार का एक गांव, जहां कभी नहीं जाती है बिहार पुलिस

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement