The Lallantop
Advertisement

"मैं आ रही हूं", शेख हसीना का मैसेज मोहम्मद यूनुस को परेशान कर देगा

शेख हसीना ने कहा, “अल्लाह ने मुझे किसी कारण से जिंदा रखा है और वह दिन जरूर आएगा, जब अवामी लीग के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने वालों को सजा मिलेगी.”

Advertisement
Sheikh Hasina Message
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानंंत्री शेख हसीना. (तस्वीर : इंडिया टुडे )
pic
सौरभ शर्मा
8 अप्रैल 2025 (Published: 11:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और अवामी लीग की अध्यक्ष शेख हसीना ने एक बार फिर बांग्लादेश में अपनी वापसी को लेकर बड़ा दावा किया है. उनका एक सोशल मीडिया इंटरेक्शन सामने आया है. इसमें हसीना ने अवामी लीग के उन नेताओं और कार्यकर्ताओं के परिवार वालों से बात की है जो हालिया हिंसा में मार गए. इस दौरान शेख हसीना ने कहा, “आमी आछी” (मैं आ रही हूं). शेख हसीना ने बांग्लादेश की मौजूदा व्यवस्था पर कई आरोप लगाए और राजनीतिक संदेश दिए.

टेलीग्राफ में छपी खबर के मुताबिक, हसीना ने कहा,

“अल्लाह ने मुझे किसी कारण से जिंदा रखा है और वह दिन जरूर आएगा, जब अवामी लीग के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने वालों को सजा मिलेगी.”

हसीना ने साल 1975 के नरसंहार को याद किया, कहा, “एक ही दिन में मैंने अपने पिता (शेख मुजीबुर रहमान), मां, भाई समेत पूरे परिवार को खो दिया. हमें वापस आने नहीं दिया गया. मैं जानती हूं, अपनों को खोने का दर्द क्या होता है. लेकिन शायद अल्लाह चाहते हैं कि मैं इस देश के लिए कुछ अच्छा करूं.”

शेख हसीना ने बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति पर गहरी चिंता जताई. उन्होंने कहा, “आज बांग्लादेश आतंकवाद का देश बन गया है. हमारे अवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं की जिस तरह से हत्याएं हो रही हैं. पुलिस, वकील, पत्रकार, कलाकार कोई भी सुरक्षित नहीं है.”

Muhammad Yunus पर क्या कहा?

हसीना ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा, 

"उसे जनता से कभी प्यार नहीं था. उसने ऊंची ब्याज दरों पर कर्ज देकर पैसा बनाया और विदेश में ऐश की. हमने उसकी मदद की, लेकिन उसने सत्ता की भूख में देश को जला दिया."

हसीना ने आरोप लगाए कि प्रेस की स्वतंत्रता को कुचला जा रहा है. बलात्कार, हत्या, लूटपाट की खबरें दबाई जा रही हैं. मीडिया को डराया धमकाया जा रहा है.

बातचीत के दौरान एक समर्थक ने हसीना से पूछा, “आप कैसी हैं?” तो उन्होंने जवाब दिया,“मैं जिंदा हूं, बेटा.” एक और समर्थक ने कहा, “अल्लाह फिर से आपको मौका दे.” इस पर हसीना ने मुस्कुराकर कहा, “वो देगा. इसलिए तो अल्लाह ने मुझे जिंदा रखा है. मैं आ रही हूं.”

इससे पहले अमेरिका में अवामी लीग के उपाध्यक्ष डॉ. रब्बी आलम ने मार्च 2025 में ANI से बातचीत में दावा किया था, “हसीना जल्द ही बांग्लादेश की PM बनेंगी.”

वीडियो: मजार पर भगवा झंडा फहराने वालों पर पुलिस ने ये एक्शन लिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement