The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • bangladesh restricts indian visa key missions ordered amid security issue

भारत-बांग्लादेश तनाव बढ़ा, ढाका ने वीजा पर लगाई अनिश्चितकालीन रोक, सुरक्षा कारणों का हवाला

Bangladesh ने भारतीय वीजा पर रोक लगा दी है. ढाका ने सुरक्षा कारणों की वजह से ये कदम उठाया है. नई दिल्ली स्थित High Commission और कोलकाता और अगरतला में Deputy High Commission को आदेश जारी किया गया.

Advertisement
bangaladesh suspends indian visa
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारतीय वीजा रद्द कर दी. (फोटो-आजतक)
pic
शुभम कुमार
9 जनवरी 2026 (Published: 08:15 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बांग्लादेश-भारत के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. ऐसे में बांग्लादेश ने भारतीयों के लिए वीजा सेवाओं पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी है. बांग्लादेश के विदेश सचिव एम तौहीद हुसैन ने भारत स्थित तीन बांग्लादेश कमिशन को वीजा पर रोक लगाने का आदेश दिया है. उन्होंने "सुरक्षा कारणों" की वजह से ये कदम उठाया है. हालांकि बिज़नेस वीजा पर रोक नहीं लगाई गई है. 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़, ढाका ने भारत स्थित बांग्लादेश के 3 उच्चायोग (high commission) को सभी गैर-ज़रूरी ट्रैवेल वीजा पर रोक लगाने को कहा है. हालांकि अगर कोई इमरजेंसी हो तो इसमें छूट मिल सकती है. बांग्लादेश ने नई दिल्ली स्थित हाई कमिशन और कोलकाता और अगरतला में डिप्टी हाई कमिशन को ये आदेश जारी किया है. रिपोर्ट के मुताबिक़, बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार एम तौहीद हुसैन ने बताया,

हमने भारत स्थित तीन हाई कमिशन को वीजा सेवाओं पर रोक लगाने को कहा है. इस वक़्त ये ज़रूरी है. भारतीयों  की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया गया है. 

भारत के मुंबई और चेन्नई में भी बांग्लादेश के डिप्लोमैटिक मिशन मौजूद हैं. रिपोर्ट के मुताबिक़, यहां वीजा सेवाएं जारी रहेंगी. 

पहले क्या नोटिस जारी किया?  

पिछले साल 23 दिसंबर को नई दिल्ली स्थित बांग्लादेशी उच्चायोग के बाहर एक नोटिस चिपकाया गया. इसमें लिखा था,

अपरिहार्य परिस्थितियों के चलते नई दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग से सभी कॉन्सुलर और वीजा सेवाएं अगले आदेश तक अस्थायी तौर पर बंद कर दी गई हैं. किसी भी तरह की असुविधा के लिए खेद है.

भारत-बांग्लादेश के रिश्ते

एक वक़्त था जब भारत और बांग्लादेश के बीच के रिश्ते को स्वर्णिम दौर कहा जाता था. लेकिन साल 2024 में जब शेख हसीना सरकार की विदाई हुई तबसे लेकर अब तक रिश्तों में खटास ही आई है. पिछले साल दिसंबर में युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद दोनों के बीच तनाव बढ़ा ही है. बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे हमलों ने भारत में चिंता पैदा की है. वहीं बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का रुख भी भारत को लेकर काफी आक्रामक रहा है. 12 फरवरी को बांग्लादेश में चुनाव होने वाले हैं. दिलचस्प होगा कि बांग्लादेश की बागडोर किसके हाथ में जाती है. 

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश ने भारत में वीजा सेवाएं बंद कीं, हाई कमीशन के आगे नोटिस चिपकाया

दिल्ली में वीजा सेवाएं बंद करने का असर उन हजारों भारतीय नागरिकों और व्यापारियों पर पड़ेगा जो बांग्लादेश की यात्रा करने की तैयारी में हैं. साथ ही यह कदम उन बांग्लादेशी नागरिकों के लिए भी परेशानी खड़ा करेगा जो भारत में मौजूद हैं और उन्हें अपने उच्चायोग से सहयोग की जरूरत है. 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले क्यों नहीं रुकते? UP में SIR पर क्या पॉलिटिक्स शुरू हो गई?

Advertisement

Advertisement

()