The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bangladesh national anthem sung at Congress meet in Assam BJP lashes out

कांग्रेस की सभा में गाया 'आमार सोनार बांग्ला', BJP ने 'मियां घुसपैठ' से जोड़ दिया, लेकिन क्यों?

गौरव गोगोई ने कहा, “बीजेपी ने हमेशा बंगाली भाषा, बंगाली संस्कृति और बंगाल के लोगों का अपमान किया है. उन्होंने रवींद्रनाथ टैगोर के इतिहास को ना जानने की अज्ञानता दिखाई है."

Advertisement
Bangladesh national anthem sung at Congress meet in Assam BJP lashes out
बीजेपी ने कांग्रेस पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को शरण देने का आरोप लगाया. (फोटो- X/PTI)
pic
प्रशांत सिंह
29 अक्तूबर 2025 (Updated: 29 अक्तूबर 2025, 07:02 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

असम में कांग्रेस की एक सभा के दौरान ‘आमार सोनार बांग्ला’ गाए जाने पर सियासी बवाल खड़ा हो गया है. ये गाना बांग्लादेशा का राष्ट्रगान भी है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. उसने कांग्रेस पर ‘ग्रेटर बांग्लादेश’ वोट-बैंक एजेंडा बनाने का आरोप लगाया है.

इंडिया टुडे से जुड़ीं करिश्मा सौरभ कालिता की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार, 27 अक्टूबर को करीमगंज जिले के श्रीभूमि शहर में कांग्रेस सेवा दल की एक बैठक हुई. इसी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

असम के मंत्री अशोक सिंघल ने X पर ये वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने कांग्रेस पर बांग्लादेश के राष्ट्रगान गाने की अनुमति देने की आलोचना की. उन्होंने लिखा,

"अब ये स्पष्ट है कि कांग्रेस ने दशकों तक असम में 'अवैध मियां' घुसपैठ को क्यों अनुमति दी और प्रोत्साहित किया. वोट बैंक राजनीति के लिए राज्य की जनसांख्यिकी को बदलने और 'ग्रेटर बांग्लादेश' बनाने के लिए."

x
कांग्रेस पर बांग्लादेश के राष्ट्रगान गाने की अनुमति देने की आलोचना की गई.

असम की बीजेपी यूनिट ने कांग्रेस को 'बांग्लादेश प्रिय' करार दिया. पार्टी ने लिखा,

"कुछ दिन पहले बांग्लादेश ने पूरे पूर्वोत्तर को निगलने वाला नक्शा प्रकाशित करने की हिम्मत की और अब बांग्लादेश-प्रिय कांग्रेस असम में ही बांग्लादेश का राष्ट्रगान गर्व से गा रही है. अगर इसके बाद भी कोई एजेंडा नहीं देख पाता, तो वो या तो अंधा है, या साठगांठ में है, या दोनों."

वहीं बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा,

“INDI अलायंस की एक ही पहचान है, जुबान पर संविधान, पर मन में वोटबैंक की दुकान और इसके बहुत सारे मिल चुके हैं प्रमाण. जो लोग कल तक कहते थे कि पाकिस्तान तू मेरा भाईजान, आज वही कांग्रेस पार्टी बन चुकी है बांग्लादेश की कद्रदान.”

bjp
बीजेपी ने घुसपैठियों को शरण देने का आरोप लगाया.

वीडियो के सामने आने के बाद कई लोगों ने भी हिमंता बिस्वा सरमा के नेतृत्व वाली असम सरकार से कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

कांग्रेस की सफाई

मामला बढ़ा तो कांग्रेस भी बीजेपी पर हमलावर हो गई. पार्टी के सांसद गौरव गोगोई ने बुधवार, 29 अक्टूबर को प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “बीजेपी ने हमेशा बंगाली भाषा, बंगाली संस्कृति और बंगाल के लोगों का अपमान किया है. उनके IT सेल ने पहले भी बंगाल के लोगों का अपमान किया है. उन्होंने रवींद्रनाथ टैगोर के इतिहास को ना जानने की अज्ञानता दिखाई है."

गौरव गोगोई ने कहा कि उन्हें लगता है कि बंगाल के लोग और देश के विभिन्न हिस्सों में बंगाली बोलने वाले लोग ये समझ चुके हैं कि बीजेपी उन्हें केवल वोट के लिए इस्तेमाल करती है.

दरअसल बांग्लादेश का राष्ट्रगान 'आमार सोनार बांग्ला' का भारत से गहरा नाता है. 1905 में रबींद्रनाथ टैगोर ने बंगाल के पहले विभाजन के विरोध के रूप में ‘आमार सोनार बांग्ला’ की रचना की थी. इस गाने में उन्होंने बंगाल की प्राकृतिक सुंदरता और इस जमीन से जुड़ी बंगाली लोगों की भावनाओं को जाहिर किया था. कांग्रेस की सभा में इसे गाया जाना कोई हैरानी की बात नहीं है. देशभर में बंगाल के लोग अलग-अलग मौकों पर आमार सोनार बांग्ला को बड़े गर्व से गाते हैं.

वीडियो: जमघट: कृष्णा अल्लावरू ने टिकट बेचने के आरोपों और तेजस्वी को सीएम फेस घोषित करने में हुई देरी पर क्या बताया?

Advertisement

Advertisement

()