The Lallantop
Advertisement

बांग्लादेश: BNP नेता ने घर में घुसकर हिंदू महिला से किया रेप, वीडियो बनाकर किया वायरल, 5 अरेस्ट

Bangladesh Cumilla rape Case: पुलिस ने बताया कि विक्टिम बीते 15 दिनों से अपने बच्चों के साथ अपने पिता के घर में रही थी. फजोर अली रात 10 बजे के क़रीब घर पहुंचा और उससे दरवाजा खोलने को कहा. जब विक्टिम ने मना कर दिया, तो वो जबरन दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गया.

Advertisement
Bangladesh Comilla rape
36 साल का फ़रोज़ अली मामले में मुख्य आरोपी है. (फ़ोटो- इंडिया टुडे)
pic
हरीश
29 जून 2025 (Published: 02:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बांग्लादेश के कुमिला शहर में हिंदू महिला से हुए रेप केस में मुख्य आरोपी फजोर अली समेत पांच लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक फजोर ने महिला से रेप किया जबकि बाकी आरोपियों ने वीडियो बनाया. इंडिया टुडे ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि आरोपी फजोर बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) का स्थानीय नेता है. कुमिला के SP नजीर अहमद खान ने रविवार, 29 जून को उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए ढाका ट्रिब्यून को बताया कि विक्टिम महिला ने शुक्रवार, 27 जून को मुरादनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद कार्रवाई की गई. 

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना गुरुवार, 26 जून की रात की है. शिकायत में बताया गया है कि 21 साल की विक्टिम महिला का पति दुबई में काम करता है. महिला के दो बच्चे हैं. वो स्थानीय त्योहार 'हरि सेवा' के लिए अपने बच्चों के साथ अपने पिता के घर गई थी. वो बीते 15 दिनों से अपने बच्चों के साथ वहीं रह रही थी. महिला के मुताबिक फजोर अली रात 10 बजे के क़रीब वहां पहुंचा और उससे घर का दरवाजा खोलने को कहा. जब उसने मना कर दिया, तो वो जबरन दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गया और उसके साथ बलात्कार किया.

ये भी पढ़ें- पद्मश्री से सम्मानित स्वामी प्रदीप्तानंद पर रेप का आरोप

एक पड़ोसी ने ढाका ट्रिब्यून को बताया कि उस रात उन्होंने विक्टिम के घर से तेज़ आवाज़ें सुनीं. फिर जब वो लोग भागकर वहां पहुंचे, तो देखा कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है. जब उन्हें पता चला कि महिला के साथ मारपीट की गई है, तो उन्होंने फजोर अली को पकड़ा, उसकी पिटाई की और उसे अस्पताल भेज दिया.

हालांकि, बाद में फजोर भागने में कामयाब हो गया. डेली स्टार की ख़बर के मुताबिक़, फजोर अली महिला के पड़ोस का ही रहने वाला था. जो पहले भी उसका पीछा करता था. घटना वाले दिन विक्टिम के परिवार के अन्य सदस्य स्थानीय मेले में गए हुए थे और वह घर में अकेली थी. 

SP नजीर अहमद खान ने बताया कि पुलिस ने 28 जून को रात भर छापेमारी की. जिसके बाद, सभी आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया. सभी आरोपी बहेचर पचकिट्टा गांव के रहने वाले हैं. फजोर के अलावा अन्य चार आरोपियों में मोहम्मद सुमन, रमजान अली, मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद अनिक शामिल हैं. इन लोगों पर घटना का वीडियो बनाने और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को हिरासत में भेज दिया गया है. आगे की क़ानूनी कार्रवाई चल रही है.

इस घटना को लेकर ढाका यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों ने 28 जून को देर रात विरोध प्रदर्शन भी किया था. उन्होंने घटना पर न्याय की मांग की थी.

वीडियो: कोलकाता गैंगरेप केस पर TMC नेताओं के बयान पर पार्टी ने किया किनारा, क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement