The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • bangalore livein partner burns woman vanajakshi dies vittal arrested

4 साल जिसके साथ लिव-इन में रही, रिश्ता टूटा तो उसने बीच सड़क जिंदा जला दिया, महिला की मौत

आरोपी का नाम विट्ठल है. वह एक कैब ड्राइवर है. पुलिस ने बताया कि आरोपी शराब का आदी है. जांच में पता चला है कि विट्ठल पहले तीन शादियां कर चुका है. वहीं मृतक वनजाक्षी की भी दो बार शादी हो चुकी थी. करीब चार साल से दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे.

Advertisement
bangalore livein partner burns woman vanajakshi dies vittal arrested
एक 35 साल की महिला को उसके लिव-इन पार्टनर ने जिंदा जला दिया. (तस्वीर- इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
1 सितंबर 2025 (Updated: 1 सितंबर 2025, 10:18 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक 35 साल की महिला को उसके लिव-इन पार्टनर ने जिंदा जला दिया. इस हमले में महिला करीब 60 फीसदी तक जल गई. बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी को भी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी का नाम विट्ठल है. वह एक कैब ड्राइवर है. पुलिस ने बताया कि आरोपी शराब का आदी है. जांच में पता चला है कि विट्ठल पहले तीन शादियां कर चुका है. वहीं मृतक वनजाक्षी की भी दो बार शादी हो चुकी थी. करीब चार साल से दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे.

रिपोर्ट के मुताबिक मृतक वनजाक्षी हाल ही में आरोपी विट्ठल की शराब पीने की आदत से परेशान होकर उससे अलग रहने लगी थी. इसी दौरान उसने कर्नाटक के मरिअप्पा नाम के शख्स से दोस्ती कर ली थी.

घटना वाले दिन वनजाक्षी मरिअप्पा और ड्राइवर के साथ मंदिर से लौट रही थी. तभी विट्ठल ने उनकी कार का पीछा किया. एक ट्रैफिक सिग्नल पर उसने गाड़ी रोककर पेट्रोल डाला. मरिअप्पा और ड्राइवर किसी तरह बच निकले, लेकिन विट्ठल ने वनजाक्षी को पकड़ लिया. इसके बाद पीड़िता पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. 

रिपोर्ट के मुताबिक मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने हिम्मत दिखाते हुए आग बुझाने की कोशिश की. इसके तुरंत बाद महिला को अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान वह व्यक्ति भी मामूली रूप से झुलस गया.

डीसीपी नारायण एम ने कहा कि यह पूरा मामला वैवाहिक कलह से उपजा है. आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला को बचाने की कोशिश करने वाले शख्स की हम सराहना करते हैं. लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद महिला की जान नहीं बचाई जा सकी. आरोपी पर सख्त धाराओं में केस दर्ज हुआ है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.

वीडियो: 'यौन उत्पीड़न के आरोपी' को महिलाओं ने मार डाला, फिर शव जला दिया

Advertisement