The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • banda woman sentenced to death in uae executed on february 15 uttar pradesh

'कोई मदद नहीं, शव ही मिल जाए... ' दुबई में शहजादी को फांसी हुई, अब पिता की कोई नहीं सुन रहा!

शब्बीर खान ने भारत सरकार से गुहार लगाई कि उन्हें दुबई जाने की अनुमति दी जाए. ताकि वे अपनी बेटी के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकें. उन्होंने और क्या-क्या कहा?

Advertisement
banda woman sentenced to death in uae executed on february 15 uttar pradesh
बांदा की शहजादी को बीती 15 फरवरी को UAE में फांसी दे दी गई. (तस्वीर-आजतक)
pic
चिराग गोठी
font-size
Small
Medium
Large
4 मार्च 2025 (Updated: 4 मार्च 2025, 09:23 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की शहजादी खान को बीती 15 फरवरी को UAE में फांसी दे दी गई. शहजादी पर 4 महीने के एक बच्चे की मौत में लापरवाही बरतने का आरोप था. बेटी की मौत पर पिता शब्बीर खान ने रोते हुए अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने बेटी की डेड बॉडी को वापस देने की गुहार लगाई है.

शहजादी के पिता शब्बीर खान ने आजतक से जुड़े चिराग गोठी से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह बेटी की जिंदगी बचाने के लिए हर संभव कोशिश की थी. सरकार से मदद की गुहार लगाई थी. उन्होंने बताया कि इसके लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की थी, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली. शब्बीर ने कहा कि जब तक सरकार से कोई जवाब आता, शहजादी को फांसी दे दी गई. उन्होंने रोते हुए कहा कि अगर मेरी बेटी को बचा नहीं सके, तो कम से कम उसकी डेड बॉडी ही लौटा दी जाए.

शब्बीर खान ने भारत सरकार से गुहार लगाई कि उन्हें दुबई जाने की अनुमति दी जाए. ताकि वे अपनी बेटी के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकें. उन्होंने बताया कि आखिरी बार शहजादी का 12 फरवरी को फोन आया था. वह बहुत घबराई हुई थी. वह बड़ी मुश्किल से बोल पाई थी कि मेरा वक्त पूरा हो गया है. बातचीत करते हुए हम लोग रोने लगे थे.

बातचीत में शब्बीर खान ने कहा कि इस मामले में उनकी कोई मदद नहीं की गई. आर्थिक स्थिति इतनी सही नहीं थी कि दुबई जाकर जांच-पड़ताल कर पाते. वकील भी बहुत महंगे थे. जितना हो सका, उन्होंने किया. लेकिन अंत में सब कुछ खत्म हो गया.

ये भी पढ़ें- ‘कविता राष्ट्र विरोधी नहीं… ’ इमरान प्रतापगढ़ी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

बता दें कि बीती 28 फरवरी को UAE सरकार ने भारत सरकार को शहजादी की फांसी की सूचना दी. जिसमें बताया कि UAE के कानूनों के तहत 15 फरवरी 2025 को शहजादी को फांसी दी गई थी. वहीं मामले में एडिशनल सॉलिसिटर जनरल चेतन शर्मा ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि 5 मार्च को शहजादी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

वीडियो: Shehzadi Dubai Case: 13 दिन बाद पता चला बेटी को फांसी हो गई, शहजादी के पिता ने सरकार से क्या मांगा?

Advertisement