The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • banda up clerk caught on video taking bribe dm orders suspension and probe

यूपी में सिटी मजिस्ट्रेट के ऑफिस का बाबू पैसे लेते वीडियो में कैद, बोला- 'वो तो SDM के लिए चाय...'

स्टेनो का नाम अखिलेश है. उन पर आरोप है कि उन्होंने लोगों का 'काम करने के बदले रिश्वत' ली है. उनका पैसे गिनते हुए वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. आरोप लगने के बाद बांदा की डीएम जे रिभा ने बाबू को सस्पेंड करते हुए SDM सहित तीन सदस्यों की एक कमेटी गठित की है. यह कमेटी एक हफ्ते के अंदर जांच करके पूरी रिपोर्ट देगी.

Advertisement
banda up clerk caught on video taking bribe dm orders suspension and probe
मजिस्ट्रेट ऑफिस में कार्यरत बाबू का पैसे लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
23 जून 2025 (Updated: 23 जून 2025, 10:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस में कार्यरत बाबू का पैसे लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि मजिस्ट्रेट कार्यालय में स्टेनोग्राफर का काम करने वाले बाबू अपने सामने बैठे व्यक्ति से पैसे ले रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग शुरू कर दी. बांदा की डीएम ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए स्टेनो को सस्पेंड कर दिया है. वहीं बाबू ने जानबूझकर पुराना वीडियो वायरल कर फंसाने का आरोप लगाया है.

इंडिया टुडे से जुड़े सिद्धार्थ गुप्ता की रिपोर्ट के मुताबिक स्टेनो का नाम अखिलेश है. उन पर आरोप है कि उन्होंने लोगों का 'काम करने के बदले रिश्वत' ली है. उनका पैसे गिनते हुए वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. आरोप लगने के बाद बांदा की डीएम जे रिभा ने बाबू को सस्पेंड करते हुए SDM सहित तीन सदस्यों की एक कमेटी गठित की है. यह कमेटी एक हफ्ते के अंदर जांच करके पूरी रिपोर्ट देगी.

रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लोगों का कहना है कि अखिलेश बिना पैसे लिए कोई काम नहीं करते हैं. वह लंबे समय से रिश्वत लेते आ रहे हैं.

वहीं खुद पर लगे रहे आरोपों पर अखिलेश ने बताया, “मैंने वीडियो देखा जिसमें दिखाया गया है कि मैं किसी से पैसे लेकर गिन रहा हूं. लेकिन इसकी सच्चाई अलग है. वीडियो 2020 का है. वीडियो में जो दूसरा व्यक्ति है. उसका चेहरा साफ-साफ नहीं दिख रहा है. वह हमारे स्टाफ से चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं. उनका नाम विश्व मोहन खरे है. वर्तमान में वह आमीन हैं. उनसे हमने एसडीएम सर के लिए खाने-पीने का सामान मंगाया था. उसमें से कुछ पैसे बच गए थे. वही वह वापस कर रहे थे. उसी को गिनकर मैं रख रहा था. एकतरफा खबरें चलाई जा रही हैं जो द्वेष भावना से प्रेरित हैं.”

इस बीच डीएम ने कड़ी कार्रवाई के आदेश देते हुए कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद स्टेनो के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: सस्पेंड हुए CMO साहब ने DM कानपुर पर क्या आरोप लगा दिए?

Advertisement