मुस्लिम दुकानदार को बचाने वाले दीपक कुमार और बजरंग दल के बीच भारी बवाल
Kotdwar: सीएम कार्यक्रम/सुरक्षा में आए पुलिसकर्मियों को मौके पर बुलाया गया. तब जाकर पुलिस ने बाहर से आए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को कोटद्वार शहर से बाहर निकाला.

उत्तराखंड के कोटद्वार में एक कपड़े की दुकान के नाम पर उठे विवाद ने तूल पकड़ लिया है. शनिवार, 31 जनवरी को बजरंग दल के कार्यकर्ता दीपक कुमार के विरोध में देहरादून से कोटद्वार पहुंच गए. दीपक वही शख्स हैं, जिन्होंने बीते दिनों एक मुस्लिम दुकानदार की मदद की थी. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार के मालवीय उद्यान में जमकर हंगामा काटा. हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि पुलिस को बीच में आना पड़ा.
इंडिया टुडे से जुड़े विकास शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार शहर में एक जुलूस निकाला. इसके बाद उन्होंने दीपक कुमार और विजय रावत के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
बजरंग दल वालों ने मुस्लिम दुकानदार की मदद करने वाले युवक की जिम के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया. सुरक्षा हालात को देखते हुए पुलिस ने दीपक कुमार और विजय रावत को कोतवाली ले जाकर बैठा दिया. काफी देर तक पुलिस बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को समझाती रही, लेकिन वे नहीं माने.
इसके बाद सीएम कार्यक्रम/सुरक्षा में आए पुलिसकर्मियों को मौके पर बुलाया गया. तब जाकर पुलिस ने बाहर से आए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को कोटद्वार शहर से बाहर निकाला. दीपक कुमार और विजय रावत के समर्थन में कोटद्वार शहर के दर्जनों लोग कोतवाली पहुंचे. फिलहाल, पुलिस ने दोनों को कोतवाली में बैठा रखा है.
दरअसल, 26 जनवरी को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार के पटेल मार्ग पर स्थित 'बाबा स्कूल ड्रेस एंड मैचिंग सेंटर' नाम की दुकान पर विरोध जताया था. उनका कहना था कि दुकानदार मुस्लिम है, जबकि दुकान के नाम में 'बाबा' लिखा है. उन्होंने 'बाबा' शब्द को हिंदू समुदाय से जुड़ा धार्मिक शब्द बताया.
कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम दुकानदार से 'बाबा' नाम हटाने के लिए कहा. तभी दीपक कुमार आते हैं और बजरंग दल वालों के बर्ताव का विरोध करते हैं. वे नाम पूछने पर अपना नाम ‘मोहम्मद दीपक' बताते हैं. इसके बाद दीपक बजरंग दल वालों को दुकान से बाहर निकाल देते हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहा.
वीडियो: मुस्लिम दुकान के बाहर 'बाबा' लिखा देख भड़के बजरंग दल के कार्यकर्ता, वीडियो वायरल

.webp?width=60)

