The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • bahujan samaj party national committee meeting akash anand anand kumar ramji gautam

मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को BSP के सभी पदों से हटाया, पार्टी को मिले दो राष्ट्रीय संयोजक

बीएसपी प्रमुख ने कहा कि मान्यवर कांशीराम जी ने अपने रिश्तेदारों को पार्टी में काम करने से कभी मना नहीं किया था. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि अगर कोई उनके नाम का दुरुपयोग कर पार्टी व मूवमेंट को नुकसान पहुंचाएगा, तो वे उसे तुरंत पार्टी से निकाल देंगे.

Advertisement
bahujan samaj party national committee meeting akash anand anand kumar ramji gautam
मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद से हटा दिया है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
2 मार्च 2025 (Updated: 3 मार्च 2025, 06:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है. इसके अलावा पार्टी में बड़ा फेरबदल किया गया है. BSP को दो नए नेशनल कोऑर्डिनेटर मिले हैं. आकाश आनंद की जगह उनके पिता और पार्टी महासचिव आनंद कुमार और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम को BSP का नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया है. इस दौरान मायावती ने कहा कि उनके जीते जी कोई पार्टी का उत्तराधिकारी नहीं बनेगा. 

इंडिया टुडे से जुड़े संतोष शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, BSP अध्यक्ष मायावती ने रविवार, 2 मार्च को लखनऊ में पार्टी की बैठक बुलाई. इस बैठक में मायावती, उनके भाई आनंद कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, राज्यसभा सांसद रामजी गौतम समेत कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए. हालांकि, इस बैठक में मायावती के भतीजे आकाश आनंद मौजूद नहीं रहे.

मीटिंग में क्या हुआ?

बीएसपी प्रमुख मायावती ने पार्टी के जन्मदाता एवं संस्थापक कांशीराम की जयंती के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में बताया.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज के करोड़ों लोगों के समुचित एवं समग्र विकास के बिना यूपी ही नहीं, बल्कि देश भी सही से तरक्की नहीं कर सकता.

बीएसपी प्रमुख ने कहा कि मान्यवर कांशीराम जी ने अपने रिश्तेदारों को पार्टी में काम करने से कभी मना नहीं किया था. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि अगर कोई उनके नाम का दुरुपयोग कर पार्टी व मूवमेंट को नुकसान पहुंचाएगा, तो वे उसे तुरंत पार्टी से निकाल देंगे.

उन्होंने कहा कि श्री अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकालने के बाद श्री आकाश आनंद को भी पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से अलग कर दिया गया है.

बीएसपी प्रमुख ने बताया कि आनंद कुमार को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए रहने के साथ-साथ नेशनल कोऑर्डिनेटर भी नियुक्त किया गया है.

इसके अलावा रामजी गौतम को भी पार्टी का नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया है.

आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटाने की घोषणा करते हुए मायावती ने कहा कि इसके लिए आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकाला जा चुका है. ऐसे में उनकी बेटी और आकाश आनंद पर उनका प्रभाव पड़ सकता है. यह सब बिल्कुल भी सकारात्मक नहीं लग रहा है. ऐसे में आकाश आनंद को पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से अलग कर दिया गया है.

मायावती ने कहा कि अशोक सिद्धार्थ ने ना केवल पार्टी को नुकसान पहुंचाया है, बल्कि आकाश आनंद के राजनीतिक करियर को भी प्रभावित किया है.

बता दें कि दिसंबर 2023 में मायावती ने आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी चुना था. इसके बाद, मई 2024 में उन्हें BSP के नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटा दिया गया था. लेकिन बाद में मायावती ने अपना फैसला वापस ले लिया. अब एक बार फिर से उन्हें इस पद से हटा दिया गया है.

वीडियो: संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर क्यों हुआ विवाद? अखिलेश, मायावती ने भी कसा तंज

Advertisement