The Lallantop
Advertisement

CS की डिग्री हो तो इंटर्नशिप के लो पूरे 10 रुपये... ये ऑफर देख दिमाग खराब हो जाएगा!

इंटर्नशिप के लिए हर महीने 10 रुपये का स्टाइपंड ऑफर किया गया है. पोस्ट देखकर लोग टूट पड़े. पोस्ट पर हज़ारों कॉमेंट्स आए. इस ऑफर का जमकर मज़ाक उड़ाया.

Advertisement
Backend Developer Internship Offered By A Company For Just ten thousands per Month, Sparks Controversy
लोगों ने कॉमेंट्स में खूब खरी-खोटी सुनाई. (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)
pic
रिदम कुमार
21 मई 2025 (Updated: 21 मई 2025, 11:02 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंटर्नशिप यानी करियर का सबसे शुरुआती कदम. जिसमें आप किसी कंपनी के अंदर पहला कदम रखते हैं, जरूरी नहीं कि इस दौरान आपको सैलरी मिले, लेकिन अनुभव जरूर मिलता है. इसी इंटर्नशिप प्रोग्राम को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल (10 Rs Internship Post Viral) हो रहा है. इसके लिए हर महीने 10 रुपये का स्टाइपंड ऑफर किया गया है. यह पढ़कर लोग कह रहे हैं कि इससे अच्छा तो विशाल मेगा मार्ट में काम कर लिया जाए. 

मुंबई स्थित एक कंपनी ने बैकएंड डेवलपर के लिए इंटर्नशिप ऑफर करने वाला एक पोस्ट शेयर किया. इंटर्नशिप के लिए ये शर्तें ऑफर की गई थींः

- 10 रुपये का मंथली स्टाइपंड 

- कितने भी महीने के लिए

- 1 वैकेंसी

- लोकेशनः मुंबई

- ज़रूरी स्किल: बैकएंड, आर्किटेक्चर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, जावा स्क्रिप्ट आदि.

Image
इंटर्नशिप का पोस्ट. (सोशल मीडिया)

बता दें कि इस पोस्ट के लिए अमूमन कंप्यूटर साइंस (CS) में डिग्री की ज़रूरत होती है. काम करने के लिए घंटे भी तय नहीं होते. सीधे कहें तो एक फुल टाइम जॉब जैसा काम है. लेकिन कंपनी ने जॉब न ऑफर करके सिर्फ इंटर्नशिप ऑफर की वो भी लगभग न के बराबर वाले स्टाइपंड पर.

पोस्ट देखकर लोग टूट पड़े. पोस्ट पर हज़ारों कॉमेंट्स आए. इस ऑफर का जमकर मज़ाक उड़ाया. कुछ यूज़र्स ने मज़ाक में कहा कि स्टाइपंड मुश्किल से एक प्लेट मोमोज़ के लिए ही होगा. 

दूसरों ने तंज़ करते हुए कहा कि क्या ख़रीदेगा इतनी धन राशि का? 

हाल ही में चल रहे मीम ट्रेंड का ज़िक्र करते हुए एक यूजर ने टिप्पणी की, “इससे अच्छा मैं विशाल मेगा मार्ट में इंटर्नशिप कर लूं.” 

कुछ लोगों ने अंदाज़ा लगाया कि 10 रुपये का स्टाइपंड शायद टाइपो है. ऐसे ही एक यूज़र ने कहा, “डेवलपर जल्दी में था, शायद उसने इसमें ‘k’ लिखना भूल गया.” 

फिर एक और यूजर ने कहा कि कम कीमत बताने के बजाय, उन्हें इसे फ्री रखना चाहिए और हमें यह बताना चाहिए कि सीखने का कितना बढ़िया मौका है. एक अन्य यूज़र ने कहा कि चुप हो जाओ. कहीं इस ऑफर के बारे में इनकम टैक्स वालों को पता न लग जाए.

कुछ यूज़र ने दिलासा देते हुए कहा कि देखो यार, अपनी फील्ड में जॉब मिल रही है तो ले लो. अभी सैलरी का मत सोचो. एक्सपीरियंस के बारे में सोचो. सैलरी तो बाद में एक्सपीरियंस के साथ बढ़ ही जाएगी. एक अन्य यूज़र ने कहा कि इसे ट्रेनिंग की तरह लें. स्किल सीखें और आगे बढ़ें.

वीडियो: क्या फीस के कारण हेरा-फेरी 3 से अलग हुए परेश रावल? अक्षय ने किया केस

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement