The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Ayodhya nagar nigam security tortured street vendors three suspended

अयोध्या में नगर पालिका वालों ने ठेलेवालों को उल्टा खड़ा करवा दिया, वजह पता है क्या थी?

जिसने विरोध किया, उसे और प्रताड़ित किया गया. वीडियो वायरल हुआ तो आरोपी दिक्कत में आ गए.

Advertisement
Ayodhya nagar nigam security tortured street vendors three suspended
अपर नगर आयुक्त की जांच में तीन परिवर्तन दल के कर्मचारी दोषी पाए गए. (फोटो- स्क्रीनग्रैब)
pic
प्रशांत सिंह
13 अक्तूबर 2025 (Published: 09:45 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में दुकानदारों के साथ अभद्र व्यवहार का एक मामला सामने आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नगर निगम के परिवर्तन दल के कर्मचारी हनुमानगढ़ी क्षेत्र में खाने-पीने का सामान और छोटे दुकानदारों को उल्टा खड़ा करवा उनके साथ बदसलूकी करते दिख रहे हैं.

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि परिवर्तन दल के कर्मचारी दुकानदारों और ठेले वालों के साथ अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं. कर्मचारी दुकानदारों को दीवार के सहारे उल्टा खड़ा करवाकर प्रताड़ित करते नजर आ रहे हैं. आजतक से जुड़े मयंक शुक्ला की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि कर्मचारियों ने उन्हें डराया-धमकाया और उन्हें डांटा भी. जिसने भी इसका विरोध किया, उसे और अधिक अपमानित किया गया. आरोप लगाया गया कि ठेले वाले अतिक्रमण कर अपने ठेले लगाते थे.

मामला सामने आया तो स्थानीय लोगों ने इस व्यवहार को अनुचित बताया. इतना ही नहीं लोगों ने इसे अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक गरिमा के खिलाफ भी बताया. कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल X हैंडल से भी इस वीडियो को शेयर किया. पार्टी ने कहा कि जिस राज्य में अमीरों के लिए रेड कार्पेट बिछाई जाती है, वहां गरीबों की आवाज और आत्मसम्मान को रौंदा जा रहा है. X पर वीडियो पोस्ट करते हुए पार्टी ने लिखा,

“अयोध्या में नगर निगम का तालिबानी रवैया. यहां नगर निगम के लोगों ने ठेले-खोमचे वालों से उठक-बैठक लगवाई. डंडे की जोर पर उन्हें उल्टा खड़ा करवाया. धूप में खड़ा रखा, डराया और धमकाया… शर्मनाक.”

प्रशासन ने की कार्रवाई

इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई की. नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार और अयोध्या महापौर गिरीश त्रिपाठी ने मामले की जांच के आदेश दिए. अपर नगर आयुक्त की जांच में तीन परिवर्तन दल के कर्मचारी दोषी पाए गए. इन तीनों कर्मचारियों को दो महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि के दौरान उन्हें न तो वेतन मिलेगा और न ही कोई भत्ता.

बता दें कि परिवर्तन दल अयोध्या नगर निगम के अंतर्गत कार्य करता है और मुख्य रूप से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करता है. हालांकि, इस घटना ने परिवर्तन दल की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोगों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर छोटे दुकानदारों और ठेले वालों के साथ इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

वीडियो: बुजुर्ग महिला को सड़क किनारे छोड़कर भागे कुछ लोग, कुछ घंटे बाद हो गई मौत

Advertisement

Advertisement

()