गोलगप्पे खाने के लिए महिला ने मुंह खोला तो खुला ही रह गया, डॉक्टर नहीं कर पा रहे बंद, वजह भी बताई
औरैया में एक महिला ने गोलगप्पे खाने के लिए मुंह खोला तो वह खुला ही रह गया. उनका जबड़ा डिस्लोकेट हो गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर जाना पड़ा.
.webp?width=210)
औरैया में एक महिला ने गोलगप्पे खाने के लिए अपना मुंह खोला तो वह खुला ही रह गया. बंद ही नहीं हुआ. मामला इतना सीरियस हुआ कि अस्पताल वालों ने भी हाथ खड़े कर दिए. मरीज को तुरंत जिला अस्पताल में रेफर करना पड़ा. अब यहां भी डॉक्टर जूझ रहे हैं कि कैसे महिला का मुंह बंद किया जाए.
इंडिया टुडे से जुड़े सूर्य प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित इंकला देवी औरैया के गौरीकिशनपुर की रहने वाली हैं. रविवार, 30 नवंबर की रात उनके भतीजे की पत्नी की डिलीवरी होने वाली थी. उनका पूरा परिवार अस्पताल आया हुआ था. रात में सब लोग यहीं रुके. सुबह हुई तो बच्चों को भूख लगी. उन्होंने बाहर देख रखा था कि पास में ही गोलगप्पे मिलते हैं. बच्चों का काम क्या? जिद करने लगे. गोलगप्पे खाने हैं. इंकला देवी बच्चों के साथ पहुंच गईं गोलगप्पे खाने.
उनकी एक रिश्तेदार हैं सावित्री. उन्होंने बताया कि इंकला देवी ने जैसे ही एक बड़ा गोलगप्पा मुंह में डालने के लिए मुंह खोला, उनका जबड़ा डिस्लोकेट हो गया. मुंह खुला का खुला रह गया. उन्होंने बंद करने की बहुत कोशिश की लेकिन नहीं हुआ. अचानक से ये घटना होने पर लोग घबरा गए. सावित्री के मुताबिक,
दीदी गोलगप्पे खा रही थीं. मुंह फाड़ा जैसे, वो फटा का फटा ही रह गया. हमें लगा शायद सामान्य दर्द होगा, लेकिन जब मुंह बंद नहीं हुआ तो हम तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे.
डॉक्टर लोग भी काम पर लग गए. जबड़े को ठीक करने की बहुत कोशिश की. लेकिन मुंह बंद नहीं हुआ तो नहीं हुआ. हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने फैसला किया कि महिला को बड़े अस्पताल जाना चाहिए. तुरंत रेफर किया गया. अस्पताल के डॉ. मनोज सिंह ने बताया,
क्यों हुआ ऐसा?हम लोगों ने जबड़े को बैठाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो इतना ज्यादा डिस्लोकेट हो गया था कि हम लोगों से ठीक नहीं हो पाया. इसलिए महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
डॉक्टरों का कहना है कि तेजी से मुंह खोलने या बड़े आकार की कोई चीज एक ही बार में खाने से जबड़ा डिसलोकेट होने की आशंका रहती है. इसे टीएमजे डिस्लोकेशन (Temporomandibular joint dislocation) कहते हैं. टेम्पोरोमैंडिबुलर जॉइंट (TMJ) वह जोड़ है जो जबड़े को खोपड़ी से जोड़ता है. चेहरे के दोनों ओर कान के पास TMJ होता है. इसका डिस्लोकेशन (TMJ dislocation) तब होता है जब जबड़े की निचली हड्डी अपनी सामान्य स्थिति से खिसक जाती है. जम्हाई लेने से या ज्यादा मुंह खोलने से ऐसा हो सकता है. इसके बाद जबड़ा बंद नहीं होता और मरीज को महसूस भी होता है कि उसका जबड़ा टेढ़ा हो गया है. इस मामले में तुरंत डॉक्टरी मदद की जरूरत होती है.
डॉ. मनोज का कहना है कि जिनके जबड़े में अक्सर दर्द रहता है और मुंह पूरा नहीं खुलता, उन्हें जबरदस्ती मुंह नहीं खोलना चाहिए. आराम से कोई भी चीज खानी चाहिए. ऐसे लोगों को जल्द से जल्द जबड़े वाले या डेंटल सर्जन या एंटी सर्जन से कंसल्ट करना चाहिए.
इंकला देवी का फिलहाल इलाज चल रहा है. उन्हें इस मुसीबत से निकालने में डॉक्टर्स लगे हुए हैं.
वीडियो: विराट कोहली का ऐसा कारनामा, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट पूरे करियर में नहीं कर सके


