The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Assam girl Missing in uttarakhand found dead in pauri on ganga bank

दिल्ली में रेलवे परीक्षा देने आई थी असम की युवती, अब उत्तराखंड में गंगा किनारे शव मिला है

असम की रहने वाली एक युवती का शव उत्तराखंड में गंगा के किनारे लावारिस हालत में मिला. वह दिल्ली में रेलवे की परीक्षा देने के लिए आई थी और 6 जून से लापता थी.

Advertisement
Assam girl found dead in uttarakhand
असम की युवती का शव उत्तराखंड में मिला है (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
10 जून 2025 (Published: 06:02 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

असम की रहने वाली एक युवती रेलवे की परीक्षा देने के लिए दिल्ली आई थी. यहां से वह दोस्तों के साथ उत्तराखंड घूमने गई, फिर रहस्यमय तरीके से लापता हो गई. अब पौड़ी में गंगा के किनारे उसका शव मिला है. पुलिस ने शव के बरामद होने की पुष्टि की है. लड़की की मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है. 

इंडिया टुडे से जुड़े हृजॉय दास की रिपोर्ट के अनुसार, असम के दीमा हसाओ जिले की रहने वाली 20 वर्षीय रोस्मिता होजाई इस महीने की शुरुआत में लापता हो गई थीं. अब उनका शव उत्तराखंड में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया है. रोस्मिता असम के सोनतिला होजाई गांव की रहने वाली थीं. वो जून की शुरुआत में रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की परीक्षा देने के लिए दिल्ली आई थीं. 5 जून को राजधानी पहुंचने के बाद उन्होंने आखिरी बार परिवार से बात की थी. 

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, रोस्मिता 6 जून को अपने दो दोस्तों के साथ दिल्ली से ऋषिकेश आई थीं. यहां के शिवपुरी इलाके से वह अचानक लापता हो गईं. उनके दोस्तों ने उसी शाम उनके लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी. जानकारी मिलने पर रोस्मिता के माता-पिता ने अगले दिन ‘मुनि की रेती’ पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. 

एसएचओ प्रदीप चौहान ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में आशंका जताई थी कि वह गंगा में डूब गई होंगी. पुलिस ने बताया कि एक स्थानीय निवासी ने कैंपसाइट के पास एक महिला को डूबते हुए देखा था. इसके बाद राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) रोस्मिता की तलाश में जुट गई.

मंगलवार 10 जून को युवती का शव गढ़वाल जिले में पौड़ी में गंगा नदी के किनारे लावारिस हालत में मिला. उत्तराखंड पुलिस ने शव बरामद होने की पुष्टि की है, लेकिन अभी तक मौत के कारण के बारे में नहीं बताया है. उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है. 

युवती की मौत की खबर उसके गांव तक पहुंची तो वहां आक्रोश फैल गया. स्थानीय लोग संदिग्ध हालत में युवती की मौत की गहन जांच की मांग कर रहे हैं.

वीडियो: दंगे रोकने के लिए तैनात किए थे 4000 गार्ड्स, अब ट्रंप पर ही हो गया केस

Advertisement