The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Asaduddin Owaisi wants Maduro like capture of Masood Azhar said If Trump can Modi should too

'ट्रंप ने कर दिया, मोदी कम हैं क्या?', मसूद अजहर पर मादुरो जैसा एक्शन चाहते हैं असदुद्दीन ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि जैसे डॉनल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उनके घर से गिरफ्तार किया है, वैसे ही पीएम नरेंद्र मोदी को मुंबई हमलों के अपराधी मसूद अजहर को भी पाकिस्तान से पकड़कर लाना चाहिए.

Advertisement
Owaisi on venezuela attack
ओवैसी ने मोदी को सलाह दी है कि निकोलस मादुरो की तरह का एक्शन मसूद अजहर पर भी हो (india today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
4 जनवरी 2026 (Updated: 4 जनवरी 2026, 03:26 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिका ने उनके देश में उनके घर से उठवा लिया तो दुनिया भर के लोगों को अपने-अपने ‘वांटेड’ विदेशी अपराधियों के लिए आइडिया मिल गया. AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी कह रहे हैं कि अगर डॉनल्ड ट्रंप ऐसा कर सकते हैं तो नरेंद्र मोदी भी कर सकते हैं. जैसे ट्रंप ने मादुरो को पकड़ा, वैसे ही पीएम मोदी को भी मुंबई के आतंकी हमलों के अपराधी मसूद अजहर और लश्कर-ए-तैयबा के 'शैतान' को पाकिस्तान से पकड़कर लाना चाहिए.

ओवैसी का ये बयान अमेरिकी सेना के वेनेजुएला पर हुए सैन्य ऑपरेशन के बाद आया है, जिसमें वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को न्यूयॉर्क ले जाया गया है, जहां उन पर नशीले पदार्थों की तस्करी से संबंधित केस में मुकदमा चलेगा. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा,

आज हमने देखा कि वेनेजुएला में डॉनल्ड ट्रंप की फौज वहां के चुने हुए राष्ट्रपति (निकोलस मादुरो) को उसी के मुल्क से उठाकर अमेरिका ले गई. नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह, देवेंद्र फडनवीस... जब ट्रंप अपनी फौज को भेजकर वेनेजुएला से मादुरो को उठा सकता है. जब सऊदी अरब यमन में मुकल्ला पर बमबारी कर सकता है. तो मोदी जी हम आपको कह रहे हैं… आप पाकिस्तान में सेना भेजकर मुंबई की सड़कों पर साजिश करने वाले 9/11 के जालिम लोगों चाहे वो मसूद अजहर हो या फिर लश्कर-ए-तैयबा का जालिम शैतान हो, उसे उठा लाओ.

ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक चुनावी सभा में दिए '56 इंच सीना' वाले पुराने बयान को लेकर भी ताने मारे. उन्होंने कहा, ‘मोदीजी 56 इंच का सीना है तो मसूद अजहर को (पाकिस्तान से) उठाकर लाओ. अगर ट्रंप ये कर सकता है तो क्या आप कम हैं? जब ट्रंप कर सकता है तो आपको भी करना पड़ेगा क्योंकि आपने कहा ही था, ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’.

बता दें कि डॉनल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल के अंतिम चरण में पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने वहां के भारतवंशियों को संबोधित करते हुए ट्रंप के समर्थन में और अपने एक चुनावी नारे की तर्ज पर 'अबकी बार ट्रंप सरकार' का नारा दिया था. 

वीडियो: हिमाचल प्रदेश की छात्रा ने मौत से पहले आरोपी प्रोफेसर के बारे में क्या बताया?

Advertisement

Advertisement

()